फर्राटा धाविका हिमा दास बनी असम की डीएसपी

Hima Das

गुवाहटी (एजेंसी)। भारत की अनुभवी स्टार फरार्टा धाविका हिमा दास को असम की पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया गया । असम सरकार ने इस महीने की शुरूआत में हिमा को डीएसपी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी। असम पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की ओर से समारोह का एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भास्कर ज्योति महंत ने स्टार धाविका को यह पद सौंपते हुए सम्मानित किया। समारोह में असम के मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल भी मौजूद रहे। वीडियो में लिखा गया, ‘हिमा दास और असम पुलिस के सभी 597 नए चयनित सब इंस्पेक्टरों को हार्दिक बधाई। हम साथ मिल कर असम के नागरिकों की सेवा के लिए राज्य में लोगों के अनुकूल पुलिसिंग की एक नई गाथा लिखेंगे।’

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘यह राज्य के लिए गर्व का दिन है और हिमा दास की नियुक्ति देश के युवाओं को खेलों में उत्कृष्ट बनने के लिए प्रोत्साहित करेगी। ‘हिमा दास ने एक वर्ष से अधिक समय बाद वीरवार को इंडियन ग्रां प्री द्वितीय में महिला 200 मीटर स्पर्धा में वापसी की और स्वर्ण पदक जीता। वह 23.31 सेकेंड के साथ पहले स्थान पर रहीं। हिमा को अभी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है। उन्होंने अगस्त 2019 में अपनी आखिरी प्रतिस्पर्धा दौड़ में भाग लिया था। उन्हें 2018 एशियाई खेलों में पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। इस कारण वह सितंबर 2019 में दोहा में हुई विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाई थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।