आइसक्रीम वाले के फोन से आई थी फे क कॉल
लुधियाना। पक्खोवाल रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में उस (Singer Satinder Sartaj) समय हड़कंप मच गया जब पंजाबी सिंगर सतिंदर सतराज के कार्यक्रम में बम होने की सूचना किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके दी। बस, कॉल करने वाले ने इतना ही कहा और फोन काट दिया। तत्पश्चात पुलिस विभाग हरकत में आ गया और किसी तरह की भगदड़ न मचे इसलिए चुपचाप पुलिस टीमों ने स्टेडियम के आसपास सर्च आॅपरेशन चलाया। बाद में पता चला कि यह फेक कॉल थी।
आइसक्रीम बेचने वाले के फोन पर आई फेक काल
बम होने की सूचना के बाद पुलिस ने कॉल वाले नंबर (Singer Satinder Sartaj) को ट्रेस कर लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस नंबर से कॉल आई, वह किसी आइसक्रीम की रेहड़ी लगाने वाले का फोन था। उसके पास कोई ग्राहक आया था। उसी ने किसी बहाने से आइसक्रीम वाले का फोन लिया और पुलिस कंट्रोल रूप पर फोन कर दिया। बाद में वह अफवाह निकली तो पुलिस की सांस में सांस आई।
किसी शरारती तत्व ने रंजिशन की शरारत
मिली जानकारी में यह भी बात सामने निकलकर आई है कि कुछ लोगों को सरताज के कार्यक्रम की टिकटें नहीं मिल पाई थी। इसी रंजिश में किसी शरारती तत्व ने यह हरकत की। एडीसीपी समीर वर्मा का कहना है कि कॉल फेक थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।