दिल्ली हाईकोर्ट में बम की अफवाह, सुरक्षा चौकस

Rumor, Bomb, High Court, Bomb Squad, Security, Delhi

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में वीरवार सुबह बम रखने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं और न्यायालय परिसर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस नियंत्रण कक्ष को पूर्वाह्न 10.54 पर उत्तर पूर्वी दिल्ली से एक काल आई जिसमें कहा गया कि न्यायालय को एक घंटे के भीतर उड़ा दिया जाएगा। यह काल बाद में अफवाह निकली।

मौके पर विशेष हथियार और स्वात की टीम परिसर पहुंची

सूचना मिलने के बाद बम निरोधी दस्ता और अग्निश्मन विभाग घटनास्थल पर तैनात किए गए। विशेष हथियार और स्वात की टीम परिसर में भेजी गई। न्यायालय परिसर की सघन जाँच की जा रही है। बम की सूचना देने वाला टेलीफोन तलाशने पर पश्चिम उत्तर प्रदेश का मिला। पुलिस उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा से इस टेलीफोन नबंर से फोन करने वाले का पता लगाने में जुटी है। मोबाइल फोन काल करने के बाद से ही बंद है। सूचना मिलते ही पुलिस स्वात कमांडो दल के अतिरिक्त बम निरोधक दस्ता और अग्निश्मन की गाड़ियां न्यायालय परिसर पहुंच गए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।