अग्निवीर सेना भर्ती के लिए बदले नियम, 15 मार्च तक होगा पंजीकरण

Saharanpur News
Agniveer Bharti: सहारनपुर में इस तारीख से होगी अग्निवीर भर्ती
  • अग्निवीर भर्ती के लिए 17 अप्रैल से आॅनलाइन कंप्यूटर टेस्ट लिए जाएंगे
  • दादरी, भिवानी, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिलों के युवाओं की होगी सेना में भर्ती

चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। अग्निवीर सेना भर्ती के लिए पुराने नियम बदले गए हैं। अब सेना में नये नियमों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अब पहले टेस्ट होगा, उसके बाद युवाओं का शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। अग्निवीर सेना भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सेना की वेबसाइट पर 15 मार्च तक पंजीकरण करना होगा। जिस आधार पर ही उम्मीदवार को सेना भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि युवाओं को आॅनलाइन पंजीकरण और आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के बारे में जागरूक करने के लिए शैक्षणिक वीडियो तैयार की गई है, जिन्हें सेना की वेबसाइट एवं यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है।

आईटीआई व एनसीसी सर्टिफिकेट धारक युवाओं को मिलेंगे बोनस के अंक

दादरी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने एआरओ आॅफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता में सेना भर्ती के नये नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्वाइन इंडिया आर्मी वैबसाइट पर युवाओं का अगली अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण आरंभ हो गया है। यह 15 मार्च तक होगा, उसके बाद 17 अप्रैल से इसके आॅनलाइन कंप्यूटर टेस्ट लिए जाएंगे। जो कि दिल्ली, हिसार, अंबाला में कहीं भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि 20 मई को आॅनलाइन टेस्ट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

तदोपरांत फिजिकल टेस्ट के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह भर्ती रैली इस साल रेवाड़ी में करवाए जाने की योजना है। इसमें दादरी, भिवानी, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिला के युवा भाग ले सकते हैं।
कर्नल आनंद साकले ने बताया कि नई भर्ती प्रक्रिया में टेस्ट के बाद जो उम्मीदवार मेरिट में आएंगे, केवल उन्हीं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें आईटीआई और एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारक युवाओं को बोनस अंक दिए जाएंगे। सेना में अग्निवीर की भर्ती का पूरा चैनल पारदर्शी व्यवस्था पर आधारित है। आमजन ऐसे किसी दलाल के बहकावे में नहीं आएं कि वह भर्ती करवा सकता है। केवल शारीरिक, मानसिक व शैक्षणिक योग्यता के बल पर ही युवाओं को सेना के लिए चुना जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।