मण्डावर रेत खनन प्वाइंट पर उड़ रही नियमों की धज्जियां

Kairana News
Kairana News: मण्डावर रेत खनन प्वाइंट पर उड़ रही नियमों की धज्जियां

भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के कण्डेला मंडलाध्यक्ष फारुख चौधरी ने डीएम शामली को दिया शिकायती-पत्र

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के कण्डेला मंडलाध्यक्ष फारुख चौधरी ने यमुना खादर क्षेत्र के मण्डावर प्वाइंट पर न्यायिक हरित प्राधिकरण के नियमों की धज्जियां उड़ाकर रेत खनन किये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम को शिकायती-पत्र देकर मामले में सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana News

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के कण्डेला मंडलाध्यक्ष फारुख चौधरी तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे डीएम शामली अरविंद चौहान को एक शिकायती-पत्र दिया। बताया कि शासन के द्वारा यमुना खादर क्षेत्र के मण्डावर में रेत खनन हेतु पट्टा आवंटित किया गया है। पत्र में आरोप है कि खनन ठेकेदार न्यायिक हरित प्राधिकरण व पर्यावरण के नियमों की धज्जियां उड़ाकर रेत खनन कर रहा है। एनजीटी द्वारा निर्धारित समय सीमा के बाद भी रेत खनन किया जा रहा है। Kairana News

रेत खनन के द्वारा यमुना की जलधारा को प्रभावित किया जा रहा है, जिससे कृषि व आबादी क्षेत्र में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। रेत खनन के कार्य में प्रतिबंधित मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे जैव विविधता नष्ट हो रही है। आरोप है कि ठेकेदार अपने लाभ के लिए जलीय जीवों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहा है, जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ने का पूरा खतरा है। भाजपा नेता का कहना है कि उसके द्वारा मामले की पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– डीएम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here