दो दिन शेष, 7163 सीटों के लिए केवल 1596 विद्यार्थियों ने किया आवेदन
सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। नियम 134ए के तहत इस बार ऑनलाइन प्रकिया में 7163 सीटों पर केवल 1596 ही आवेदन आए हैं। जो सीटों के मुकाबले कम आवेदन आए हैं। जिले के 274 स्कूलों में अभिभावकों को पोर्टल पर आवेदन करने के लिए केवल दो दिन शेष बचे हैं। इसके बाद कोई भी अभिभावक पोर्टल पर आवेदन नहीं कर सकता। 20 मार्च तक ही अभिभावकों को नियम 134ए के तहत स्कूलों में नि: शुल्क शिक्षा दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। लेकिन अभिभावक पोर्टल पर आवेदन करने के लिए खास रूचि नहीं दिखा रहे।
25 फरवरी से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
नियम 134ए के तहत ऑनलाइन प्रकिया में इस बार अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। 25 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। प्रवेश परीक्षा 12 अप्रैल को होगी, जबकि पहला ड्रा 18 अप्रैल को निकाला
जाएगा। पहले ड्रा के तहत 20 से 28 अप्रैल तक दाखिले होंगे। फिर वंचित स्टूडेंट्स का दूसरा ड्रा निकलेगा। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों का फार्म में नाम, जन्मतिथि, चयनित स्कूल का नाम, गलत भरे जाने के कारण अभिभावक अपना ऑनलाइन फार्म में गलती होने पर ठीक नहीं करवा पाते थे। अब विभाग ने फार्म में गलती सुधारने का भी पोर्टल पर मौका दिया है।
विभाग ने पोर्टल पर दिया रिजेक्ट फार्म करने का ऑप्शन
विभाग ने इस बार सभी खंडों में बीईओ ऑफिस में अधिकारियों को रिजेक्ट फार्म करने का ऑप्शन दिया है। यदि किसी अभिभावक से अपने बच्चे का फार्म बाहर ऑनलाइन गलत भरा गया है तो वे ब्लॉक के बीईओ ऑफिस में जाकर अपना
ऑनलाइन फार्म रिजेक्ट कराने के लिए एक लेटर देकर रिजेक्ट करा सकते हैं। जिसके बाद समय रहते अभिभावक अपना नया आवेदन कर सकता है। 20 मार्च तक ही अभिभावक फार्म में गलती को रिजेक्ट आॅप्शन पर जाकर ठीक करवाकर दोबारा से अप्लोड करवा सकते हैं। 20 मार्च के बाद कोई भी अभिभावक पोर्टल पर आवेदन नहीं कर सकता।
जानिए… आवेदन और दाखिला के लिए ये है दस्तावेज जरूरी
- विद्यार्थी का जन्म प्रमाण पत्र
- हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण का शपथ पत्र
- निवास प्रमाण पत्र का अन्य प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र आदि।
- दाखिला के समय स्कूल प्रमाण पत्र जमा करना ही होगा।
किस कक्षा में कितनी सीटें
कक्षा सीटें
- दूसरी 959
- तीसरी 807
- चौथी 702
- पांचवीं 661
- छठी 608
- 7वीं 633
- 8वीं 662
- 9वीं 586
- 10वीं 690
- 11वीं 450
- 12वीं 445
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।