सरसा। देश विदेश की साध संगत का हुजूम, डेरा सच्चा सौदा का रूहानी स्थापना दिवस का पावन भंडारा, सरसा में मनाने को उमड़ रही है। पूज्य गुरु जी के प्रति दृढ़ विश्वास को प्रेम की मिसाल बनी साध संगत की भीड़ इस कदर सरसा में देखी जा सकती है कि तिल रखने की भी जगह नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में इस दौरान आश्चर्य करने वाले दृश्व वो देखने को मिला जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।
यहां श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ को देखते हुए सेवादारों को डेरा सच्चा सौदा के दर्जनों एक ड़ में उगाया ग्वार ही तबाह कर दिया। ताकि दूर दराज से आ रही साध संगत के बैठने के लिए पंडाल बनाया जा सके। बता दें कि इससे पहले भी साध संगत के लिए कई पंड़ाल बनाए गए है जो भर चुका है। ऐसे में एक बात तो साफ है कि अपने मुर्शिद के प्रति प्रेम व दृढ़ विश्वास की मिसाल आज जो डेरा श्रद्धालुओं ने पेश की है वो कहीं और देखी नहीं जा सकती।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।