जस्टिस वर्मा के तबादले पर बवाल, वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

Justice Yashwant Verma News

बोले-हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ

Justice Yashwant Verma’s Transfer: प्रयागराज (एजेंसी)। दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा का इलाहाबाद हाईकोर्ट में तबादला होने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया। जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (High Court Bar Association) नाराज है। इसके विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। Justice Yashwant Verma News

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह विरोध वर्तमान में किसी कोर्ट या जज के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके खिलाफ है जिन्होंने न्यायालय की व्यवस्था को धोखा दिया है। हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों और उस व्यवस्था के खिलाफ है जो पारदर्शी नहीं है। फिलहाल हमारी मांग ट्रांसफर आदेश पर पुनर्विचार करने और उसे वापस लेने की है। हड़ताल कब तक जारी रहेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्तमान हड़ताल जारी है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक यह अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार रहेगा। Justice Yashwant Verma News

Bangladesh Coup: बांग्लादेश में फिर तख्तापलट की तैयारी? सेना प्रमुख ने जारी किया बयान