डॉक्टर पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
- सिविल अस्पताल में स्थिति बनी तनावूपर्ण, जांच टीम गठित
मलोट/श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। सिविल अस्पताल में एक नवजात की मौत को लेकर परिजनों ने रविवार रात और सोमवार की सुबह जमकर हंगामा हंगामा किया, इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मृतक बच्चे के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अस्पताल प्रबंधकों ने इस मामले में डॉक्टरों की एक टीम गठित की है, जो मामले की जांच करेगी। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मलोट सिविल अस्पताल में रविवार रात को गांव बल्लूआणा निवासी बिंदू शर्मा पत्नी भिंदर पाल की डिलीवरी हुई थी।
बिंदू ने बेटे को जन्म दिया था। इसके चलते अस्पताल में उनके परिजन तीमारदारी के लिए अस्पताल में ही रह रहे थे। मगर रविवार की देर रात अस्पताल प्रबंधकों ने ज्यादा मरीज हो जाने के चलते सभी मरीजों के तीमारदारों को अस्पताल से बाहर जाने को कह दिया।
मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी
थाना सिटी के प्रभारी बूटा सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। सुरिंदर सिंह ने डॉक्टरों व प्रबंधकों पर देर रात को बच्चे को अस्पताल से बाहर करने का आरोप लगाया है, जबकि डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने तो सिर्फ तीमारदारों को बाहर जाने को कहा था। मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।
बिंदू के पिता सुरिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने जब बच्चा छोटा होने के चलते देखभाल के लिए अंदर बैठे होने की बात कही तो अस्पताल प्रबंधकों ने उन्हें बच्चे को भी साथ बाहर ले जाने को कहा। जब वह बच्चे को बाहर लेकर गए तो उसकी मौत हो गई। यह सब डॉक्टरों व अस्पताल प्रबंधकों की लापरवाही के कारण हुआ है।
मामले की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है। अगर किसी डॉक्टर या स्टाफ की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम भी इस टीम की निगरानी में होगा।
डॉ. गुरचरन सिंह, एसएमओ
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।