दिल्ली हिंसा पर राज्यसभा में हंगामा

Rajya Sabha
हंगामे के कारण चौथे दिन भी लोकसभा में नहीं चला प्रश्नकाल

(Delhi Violence) सभी दलों और सदस्यों को हालात सामान्य बनाने में सहयोग करना चाहिए: सभापति नायडू

नई दिल्ली (एजेंसी)। राज्यसभा में (Delhi Violence)दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने भारी हंगामा करते हुए सरकार पर ‘सोए रहने’ का आरोप लगाया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए जरुरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और कहा कि दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में चल रहे हालात पर कई सदस्यों के नोटिस मिले हैं और इस मुद्दे पर चर्चा भी बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि लेकिन चर्चा से पहले हालात सामान्य होने चाहिए। सभी दलों और सदस्यों को हालात सामान्य बनाने में सहयोग करना चाहिए।

जानें, क्या हुआ राज्यसभा में

  • नायडू ने कहा कि सदन में विपक्ष के साथ विचार विमर्श करने के बाद चर्चा करने का समय तय किया जाएगा।
  • विपक्ष के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और शोर शराबा करने लगे।
  • सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ‘तीन दिन तक सरकार सोई’ रही।
  • सभापति ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं है।
  • आनंद शर्मा, रामगोपाल यादव और सुखेंदू शेखर राय जोर जोर से बोलने लगे जो सुना नहीं जा सका।
  • आप नेता संजय सिंह और पार्टी के दो अन्य सदस्य सभापति के आसन की ओर बढ़े।
  • तृणमूल कांग्रेस की शांता छेत्री और पार्टी के दो अन्य सदस्यों ने अपनी आंखों पर काली पट्टी बांध ली।
  • सभापति ने कहा कि आसन को काली पट्टी नहीं दिखायी जा सकती।
  • विपक्षी दलों के सदस्यों ने नारे लगाने शुरू कर दिए।
  • सभापति ने बार बार सदस्यों से शांत होने और सदन चलने देने की अपील की।
  • सदन की कार्यवाही लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

बिहार के वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से मौजूदा लोकसभा के सदस्य रहे बैद्यनाथ प्रसाद महतो को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार दोपहर बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन आज जैसे ही सदन समवेत हुआ अध्यक्ष ओम बिरला ने श्री महतो के निधन की जानकारी दी।

भड़काऊ भाषण : नेताओं के खिलाफ एफआईआर करने संबंधी याचिका पर बुधवार को सुनवाई

उच्चतम न्यायालय भडकाऊ बयान देने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने संबंधी याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।