बापू की तुलना दीनदयाल से करने पर भड़का विपक्ष

Ram Nath Kovind, Arun Jaitley, Ruckus, Parliament, Speech, Mahatma Gandhi

राज्यसभा में जमकर हंगामा

नई दिल्ली। राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान आज कांग्रेसी सासंदों का आक्रामक रुख जारी रहा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्पीच पर भी हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही को तीन बार स्थगित करना पड़ा। अरुण जेटली ने कहा कि पब्लिसिटी के लिए स्थगन प्रस्ताव का गलत इस्तेमाल किया रहा है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति के भाषण को लेकर राज्यसभा में सरकार पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान का आरोप लगया है। राष्ट्रपति ने अपनी स्पीच में दीनदयाल उपाध्याय की तुलना महात्मा गांधी से की।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक राज्यसभा में मामला तब गरमाया जब उपसभापति पीजे कुरियन ने कांग्रेस के आनंद शर्मा को अपनी बात नियम 267 के अंतर्गत रखने के लिए कहा। जेटली ने कहा, “हम देख रहे हैं कि मामलों को नियम 267 के तहत नहीं लाया जाता। इसका गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है।

रामनाथ कोविंद ने कहा कि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथग्रहण बाद देश को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा, “आज पूरे विश्व में भारत के दृष्टिकोण का महत्व है। विश्व समुदाय हमारी तरफ देख रहा है। हम तेजी से विकसित होने वाली एक मजबूत अर्थव्यवस्था है। हमें समान मूल्यों वाले अवसर का निर्माण करना होगा। ऐसा समाज जिसकी कल्पना महात्मा गांधी और दीनदयाल उपाध्याय ने की थी।”

इसपर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई सदस्य राष्ट्रपति के भाषण पर सवाल खड़ा करे। अरुण जेटली ने आनंद शर्मा के बयान को कार्यवाही से हटाने की मांग की, जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया और कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।