प्रशासन की कार्यवाही से स्कूलों में हड़कंप, आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस ने 9 बसों को किया इपाउंड, 41 बसों के काटे चालान

Haryana News
Haryana News:

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Sirsa News: प्रशासन की ओर से जिलेभर में स्कूल बसों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को बसों की जांच के लिए आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस थाना इंचार्ज मैदान में उतरे। जांच के दौरान चालक-परिचालकों से कागजात देखे और उनकी जांच की। जांच के दौरान कई बसों के चालक-परिचालक वर्दी में नहीं मिले। इसके अलावा कुछ बसों में फर्स्ट एड बॉक्स में एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली। Haryana News

जिसके पश्चात उनका चालान काटा गया। आरटीओ की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात थी ताकि स्कूल की छुट्टी के समय भी बसों की जांच की जा सके। उधर ट्रैफिक थाना प्रभारी शमशेर सिंह व धर्मचंद ने पुलिस टीम के साथ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों और हाइवे पर जाकर स्कूल बसों व बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहनों की जांच की। आरटीए विभाग की ओर से जिलाभर में 47 बसों की जांच की गई, 7 को इंपाउंड किया और 9 बसों के चालान काटे गए। वहीं यातायात पुलिस की ओर से जिलाभर में 75 बसों की जांच की गई।

 

दो बसों को इंपाउंड किया और 32 बसों के चालान काटे गए। आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस दोनों विभाग की ओर से कुल 122 बसों की जांच की गई, 9 बसों को इपाउंड किया गया और 41 बसों के चालान काटे गए। शमशेर सिंह ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर बच्चों को स्कूल लेकर जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। जिन वाहनों में कमियां मिलेंगी, उनके चालान किए जाएंगे।

डीईईओ ने 24 बसों को जांचा | Haryana News

सोमवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटा राम और नोडल अधिकारी अमित मनहर ने न्यू सतलुज पब्लिक स्कूल नेजाडेलां की 21 बसों और डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की 3 बसों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीईईओ ने सभी ड्राइवरों को सख्त निर्देश दिए कि सभी बसों में फर्स्ट एड को प्रयोग करना है। Sirsa News

तीन दर्जन बसों में से नियमों पर खरी उतरीं मात्र 3 बसें | Haryana News

  • पांच स्कूली वाहन इंपाऊंड, तीन के चालान

फतेहाबाद। कनीना स्कूल बस कांड के बाद प्रशासन द्वारा बरती जा रही सख्ती से स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासनिक कार्यवाही के चलते दिनभर भारी संख्या में स्कूल बसें फिटनेस चेकिंग व पासिंग के लिए हुडा ग्राऊंड में खड़ी नजर आई। हालांकि 3 दर्जन से ज्यादा बसें लाइनों में थी, लेकिन हैरानीजनक बात यह रही कि मात्र 2-3 बसें ही पास हो सकीं। अधिकतर बसें खामियों के चलते रिजेक्ट कर दी गईं।

ज्यादा संख्या में बसें आने के कारण अपने वाहनों की पासिंग के लिए आए आम लोग को काफी परेशानी उठानी पड़ी, कई लोगोंं को तो बैरंग ही लौटना पड़ा। चेकिंग टीम के जितेंद्र कुमार ने बताया कि अमूमन महीने में चार-पांच बसें ही पासिंग के लिए आती हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही दिन में 35 से 40 बसें फिटनेस चेकिंग के लिए पहुंची हैं।

वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी सख्ती के दौरान एक बस चालक शराब के नशे में पाया गया। जिस पर बस को इंपाऊंड कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह बस फतेहाबाद के बहबलपुर गांव स्थित एक कॉलेज की है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान इस कॉलेज सहित 5 स्कूलों के वाहनों को परमिट न होने, फिटनेस पास न होने आदि कारणों के चलते इंपाउंड कर दिया, जबकि अन्य कमियों के चलते तीन स्कूली बसों के चालान किए गए।

उधर प्रशासन की सख्ती के बाद टोहाना के निजी स्कूल तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी बलदेव सैनी ने बताया था कि यह निर्णय आरटीओ द्वारा निजी स्कूल बसों पर लागू किए गए 27 कड़े नियमों के विरोध में तथा मनमाने व्यवहार के खिलाफ है।

सभी प्राइवेट स्कूलों के वाहनों की शत-प्रतिशत होगी चेकिंग : नरवाल

फतेहाबाद। उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना को सुनिश्चित करने व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य को लेकर जिला में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आरटीए विभाग द्वारा चार टीमों का गठन किया गया है, जो सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी, मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य संबंधित नियमों की अवहेलना करने वाले स्कूल वाहनों पर कार्यवाही कर रही हैं। जिला में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों के वाहनों की चेकिंग शत-प्रतिशत होगी।

यह भी पढ़ें:– Haryana School: बच्चों की हुई मौज, हरियाणा में स्कूलों का समय बदला, जानिये क्या है मामला

 

फोटो::फतेहाबाद।
चेकिंग अभियान के तहत बसों के दस्तावेजों की जांच करती टीमें।

फोटो: सरसा07- ट्रैफिक पुलिस स्कूली बस का चालान काटते हुए।