सोनीपत में 35 लाख रुपए चोरी, ड्राइवर को आया लालच

Karnal News
सांकेतिक फोटो

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Theft: सोनीपत में एक बुजुर्ग महिला का 35 लाख रुपए कैश चोरी हो गया। चोरी का आरोप टैक्सी ड्राइवर पर है। वारदात उस समय हुई जबकि महिला व उसका पति ऑस्ट्रेलिया में रह रहे अपने बेटे से मिलने जा रहे थे यह लाखों रुपए भी बेटे को देने थे विदेश जाकर कैश संभाला तो वह बैग मिला जिसमें 35 लाख रुपए रखे गए थे। महिला का आरोप है की टैक्सी ड्राइवर ने गाड़ी में रखे सारे बाग उसे दे दिए लेकिन काश वाला बैग छुपा लिया इंडिया लोट महिला ने पुलिस को शिकायत दी अब 7 महीने बाद इस मामले में थाना राई में फिर हुई है। मैक्स हाइट मेट्रो अपार्टमेंट जठेरी में के टावर में रहने वाली शकुंतला ने पुलिस को दी शिकायत में बताए कि वह अपने बीमार पति के साथ अकेली रहती है Kharkhoda News

उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में है 17 सितंबर 2023 को दोनों की ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट थी बेटे को देने के लिए उन्होंने दिल्ली में रहने वाले अपने जानकार अश्वनी कुमार से संगीता सिंगला से 32 लाख रुपए लिए थे दोनों के खाते में उसने आरटीजीएस से 33 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे । शकुंतला का कहना है कि एयरपोर्ट जाने से पहले उन्होंने कुल 35 लाख रुपये एक बैग में रखे थे । फिर टैक्सी ड्राइवर से वह काफी समय से संपर्क में थे तो बुलाया और एयरपोर्ट के लिए निकल गए काश वाले बैग समेत सारे बैक टैक्सी में थे टैक्सी ड्राइवर ने एयरपोर्ट जाकर उनके बैग उनको सौंप दिए और वह इसके बाद आस्ट्रेलिया पहुंच गए दो दिन आराम करने के बाद उन्होंने 35 लाख कैश वाला बैग संभाला तो वह नहीं मिला।

फरवरी में लौटे इंडिया | Kharkhoda News

शकुंतला ने बताया कि वह विदेश में रह रहे अपने बेटे के लिए कैसे लेकर गए थे केस का बाग न मिलने पर भी परेशान हो गए इसको लेकर उन्होंने टैक्सी ड्राइवर मुकेश उर्फ विराट सिंह से बात की महिला का आरोप है कि उसने उनके सवाल का गोल-मल जवाब दिया इसके बाद में फरवरी 2024 में इंडिया लौट आए उसने ड्राइवर को फोन कर बुलाया तो वह टालमटोल करने लगा कई बार उसको फोन किया लेकिन वह नहीं आया उसने सोसाइटी में पूछा कि तो पता चला कि अब मुकेश यहां नहीं रहता शकुंतला का कहना है कि वह बुजुर्ग थी और काफी डरी हुई थी इस वजह से वह ड्राइवर मुकेश के गांव लिबान भी नहीं जा सके वह अपने रूपों को लेकर चिंतित थी लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा था

ड्राइवर पर था अंधविश्वास सारे काम करता था

शकुंतला का कहना है कि वर्ष 2017 से वह अपने पति के साथ मैक्स हाइट मेट्रो अपार्टमेंट जठरी में रह रही है दोनों बुजुर्ग हैं वह उसके पति आमतौर पर बीमार रहते हैं पति की दवाई आदि लाने के लिए उसे अक्सर बाहर जाना पड़ता था इसी अपॉइंटमेंट में लिवाद निवासी मुकेश सूरत विराट सिंह भी दुकान नंबर 8 किराए पर लेकर अपनी वहां टैक्सी खड़ा करता था वह उसकी टैक्सी को ही प्रयोग में लाते थे। Kharkhoda News

इस कारण आपस में मेलजोल बढ़ गया शकुंतला ने कहा कि मुकेश सिर्फ विराट सिंह एक बेटे की तरह ही उनके सारे काम कर देता था उनके रोजमर्रा का काम व सामान आदि भी लेकर आता था इस कारण हमारा मेल-जोल काफी गहरा वह बढ़ता ही चला गया दोनों पति-पत्नी भी उसे पर पूरा विश्वास करने लगे थे 17 सितंबर को उनकी ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट थी ड्राइवर को पता था कि उनके पास 35 लख रुपए हैं और यह भी पता था कि इतनी बड़ी रकम कि बाग में है।

मार्च में शिकायत अप्रैल में एफआईआर

थाना राय के एसएचओ इंस्पेक्टर उमेश के अनुसार शकुंतला फरवरी में ऑस्ट्रेलिया में इंडिया लॉटरी ड्राइवर मुकेश से बार-बार संपर्क किया उसकी ओर से गोल मटोल जवाब आया तो शकुंतला ने 15 मार्च को पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोनीपत कार्यालय में वारदात की शिकायत दी जांच के बाद अब उनकी शिकायत पर केस दर्ज करने के आदेश पुलिस आयुक्त कार्यालय से मिले हैं वारदात के करीब 7 महीने बाद इस पर 24 अप्रैल की रात को थाना राय में ड्राइवर मुकेश के खिलाफ 35 लाख चोरी के केस में एफआईआर दर्ज की गई है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– Bismah Maroof: पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास