नई दिल्ली। Rs 2000 note withdrawn: 2 हजार के नोट पर बड़ा अपडेट आया है। जानकारी के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक ने 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के नोटों को वापस लेने के आरबीआई के कदम के सौजन्य से लगभग 5,400 करोड़ रुपये की नई जमा राशि अर्जित की है, यह जानकारी बैंक के अधिकारी ने मीडिया को दी है। 2000 notes news
आपको बता दें कि 8 जून को, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि अब तक 1.18 लाख करोड़ नोट वापस आए है। शुरूआती आंकलन के अनुसार, 85 प्रतिश 2 हजार के नोट बैंकों के खातों आ रहे हैं। शक्तिदास ने ये भी कहा कि 500 के नोट को वापस लेने का विचार नहीं, न ही 1,000 का नोट वापस लाया जाएगा। लोगों से अनुरोध है कि वे इसको लेकर अटकलें नहीं लगाएं। दो हजार रुपये के नोट की वापसी की घोषणा 19 मई को की गई थी। 2000 notes news
गौरतलब है कि बीते 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के गुलाबी नोटों को सकुर्लेशन से बाहर करने का ऐलान किया था। इन बंद किए गए नोटों को बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो गई है, जो कि 30 सितंबर तक जारी रहेगी।
बदला जा रहा है। दीवानजी ने कहा कि डिपॉजिट और एक्सचेंज के बीच विभाजन का बैंक का अनुभव सिस्टम के अनुभव के समान है और कहा कि बैंक को डिपॉजिट के रूप में लगभग 5,400 करोड़ रुपये मिले हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि डिपॉजिट में उछाल एक अस्थायी घटना है क्योंकि कारोबारी लोग अंतत: उसी पैसे को वेंडरों को भुगतान करने जैसे अन्य उद्देश्यों के लिए लगाएंगे। 2000 notes news
देश की आम जनता को अच्छी क्वालिटी के नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 19 मई को 2000 के नोटों को वापस लेने का ऐलान कर वैध मुद्रा मानते हुए सितंबर 2023 तक देश के किसी भी बैंक के बदलवाने या जमा करवाने का समय दिया हो लेकिन लोगों के मन में एक अजीब सी बेचैनी बनी हुई है। अधिकतर जिन लोगों के पास ₹2000 के नोट हैं, इन्हें बदलवाने के लिए बैंकों में न पहुंचकर इन पैसों को या तो अपने व्यापार में लगा रहे हैं या फिर ज्वैलरी की शॉप पर जाकर सोना खरीद रहे हैं।
2000 Rupees Note: अपने वाहनों में इंधन डलवाने के लिए फिलिंग स्टेशनों पर भी इस वक्त सबसे ज्यादा 2000 के नोट आ रहे हैं। यदि किसी को 200 का पेट्रोल खरीदना हो तो भी 2000 का नोट थमाता नजर आता है। इसके अलावा शहरों में जितने भी बड़े शॉपिंग मॉल हैं,उनमें भी लोग खरीदारी करने के लिए दौड़ रहे हैं। हालांकि किसी भी शोरूम पर जब सबसे पहले 2000 का नोट दिया जाता है तो कहीं-कहीं मना भी किया जाता है। लेकिन जानकार लोगों के सामने 2000 का नोट लेने के लिए कोई भी दुकानदार या शोरूम संचालक मना नहीं कर सकता। हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यह बात स्पष्ट कर चुका है कि 2000 का नोट वैध मुद्रा बना रहेगा। फिर भी लोगों के मन में भय बना हुआ है।
सोने के आभूषणों की खरीद बढ़ी | 2000 notes news
हमारी पड़ताल में सामने आया कि लोग 2000 के नोटों को लेकर बैंकों की लाइन में नहीं लगना चाहते। हालांकि बैंकों में इस वक्त भीड़ भी नहीं है। फिर भी लोग इन नोटों से खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं। वैसे तो ज्वेलरी की शॉप पर आमतौर पर ग्राहक को सोने की ज्वेलरी पर अधिकृत बिल मिलता है। लेकिन शहर या फिर गांव में ज्वेलरी की ऐसी भी दुकानें हैं जो बिना बिल के आभूषण बना कर देते हैं। ऐसी स्थिति में जीएसटी की चोरी से सरकार को भी चूना लग रहा है। लेकिन इस तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है।
फटे हुए नोट पर कितनी मिलेगी कीमत | 2000 Rupee Note
आरबीआई के अनुसार, फटे नोटों का उसकी स्थिति पर निर्भर करता है। रिपोर्ट के अनुसार दो हजार रुपये के नोट की लंबाई 16.6, चौड़ाई- 6.6 और एरिया 109.56 होता है। ऐसे में 200 नोट का 88 वर्ग सेंटीमीटर होने पर पूरा पैसा मिलेगा वहीं 44 वर्ग सीएम पर आधा ही पैसा मिलेगा।
कहां कराए जमा पैसा | 2000 Rupee Note
आपको बता दें कि बैंक ग्राहकों से कटे-फटे नोटों को बदलने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लेता है, लेकिन वह ज्यादा खराब स्थिति वाले नोटों को बदलने से मना कर सकता है। जिन नोटों की स्थिति ज्यादा खराब होती है उनको आप आरबीआई के कार्यालय में जमा करा सकते हैं।