मुंबई। महाराष्ट्र के श्रम मंत्री दिलीप वाल्से-पाटिल ने कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान 7.67 लाख निर्माण श्रमिकों के खातों में वित्तीय सहायता के रूप में कुल 153.40 करोड़ रुपये जमा किये गये हैं। यहां जारी एक बयान के अनुसार, राज्य सरकार के निर्णय के तहत महाराष्ट्र के भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड ने 20 मई तक 7,67,000 निर्माण श्रमिकों की सूची दर्ज की है। प्रत्येक श्रमिक के बैंक खाते में 2,000 रुपये जमा किये गये हैं और कुल रकम 153.40 करोड़ रुपये है। बयान में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान विभिन्न कठिनाइयों के कारण जिन निर्माण श्रमिकों के बैंक खाते का विवरण जिला कार्यालय से प्राप्त नहीं हुआ है, उनका भी पता लगाया जायेगा और उनके बैंक खातों में भी वित्तीय सहायता की राशि जमा की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।