Rs 1000 return news: एक हजार रुपये का नोट पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर इन दिनो फिर से चर्चा चल रही है कि 1000 रुपये का नोट मार्किट में चल सकता है। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं कि क्या ये सच में है या कोई अफवाह है। 1000 Currency Notes
क्या रिपोर्ट में हुआ खुलासा | 1000 Currency Notes
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आरबीआई 1000 रुपये के नोट वापस शुरू करने के बारे में विचार नहीं कर रही है। सोशल मीडिया पर खबर झूठी है। गौरतलब हैं कि 2016 में नोटबंदी के समय 500 रुपये के करेंसी नोट के साथ 1000 रुपये के नोट भी बंद कर दिए गए थे। केन्द्र सरकार ने एक हजार रुपये के नोट की जगह 2000 रुपये के नोट शुरू किये थे। वहीं 500 रुपये के नए नोट आरबीआई ने जारी किए थे।
वहीं इस वर्ष आरबीआई ने दो हजार रुपये के नोट को भी सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया था। दो हजार रुपये का नोट बंद होने के बाद लगातार ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि एक हजार रुपये के नोट की वापसी हो सकती है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी मीडिया को कहा था कि 1000 रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने की कोई योजना नहीं है। आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि ये सब अटकले हैं।