ग्रैजूएशन की पढ़ाई कर रहा था युवक
पटियाला/नाभा। स्थानीय शहर की रेलवे लायनों समीप घटित रेल हादसे में एक युवक ने अपनी, दोनों टांगें खो दी। युवक की पहचान गांव घनूंड़की के परमिन्दर सिंह के तौर पर हुई है। जानकारी अनुसार यह युवक ने अपने परिजनों से लड़ाई की थी, जिससे गुस्से में आ कर नाभा से छीटांवाला के बीच आते रेलवे लायनों पर मोटरसाईकिल पर पहुंचा व दोपहर के समय गुजरती पैसेंजर ट्रेन आगे कूद गया। इस रेल हादसे में चाहे इस युवक की जिंदगी तो बच गई परंतु इस की दोनों टांगें कट गई।
जिक्रयोग्य है कि 23 वर्षीय यह युवक ग्रैजूएशन की पढ़ाई कर रहा था व परिवार का इकलौता बेटा है। इस संबंधी जानकारी देते युवक के पिता किसान अमरीक सिंह ने बताया कि ट्रेन आगे आने से पहले परमिन्दर सिंह ने मुझे फोन किया कि उसे 100 रुपये की जरूरत है, जिस पर उसने कहा था कि वह अभी शहर आया हुआ है व आकर 100 रुपए देने का भरोसा दिया। उसने बताया कि परिवार को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि सिर्फ कुछ रुपए के कारण ही उनका लड़का यह कारनामा कर देगा व इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
युवक को पटियाला अस्पताल में किया रेफर
घटना संबंधी पुष्टि करते रेलवे चौकी नाभा के इंचार्ज सहायक थानेदार गुरदर्शन सिंह ने बताया कि घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों ने ऐबूलैंस को बुलाया और इस घायल युवक को नाभा के सिविल अस्पताल में लाया गया जहां मौजूद मैडीकल स्टाफ ने युवक की बिगड़ती हालत के कारण प्राथमिक सहायता देकर राजिन्द्रा अस्पताल ताल पटियाला रैफर कर दिया है। रेलवे पुलिस मामले में अपेक्षित जांच पड़ताल कर रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।