28 से 31 दिसम्बर तक होगा आयोजन
RPSC Senior Teacher Recruitment 2024: श्रीगंगानगर, (सच कहूँ न्यूज़)। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए 28 से 31 दिसंबर तक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय के 44 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इसके लिए आयोग तथा जिला प्रशासन स्तर पर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। RPSC Senior Teacher Recruitment
347 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा में करीबन 4.77 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इस भर्ती में सबसे ज्यादा 79 पद संस्कृत जबकि सबसे कम 39 पद हिंदी विषय के हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर व परीक्षा समन्वयक रीना छिम्पा ने बताया कि इस परीक्षा में 2500 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी के लिए नियुक्त किए गए हैं ।नियंत्रण कक्ष प्रभारी दर्शन कुमार तथा परीक्षा सहसमन्वयक भूपेश शर्मा राजस्थान लोक सेवा आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षण दे चुके हैं।
7 पारियों में 36 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी
परीक्षा की पहली पारी का समय सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे जबकि दूसरी पारी का समय दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक रहेगा। इसमें सामान्य अध्ययन की परीक्षा के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। जबकि जिले की गोपनीय परीक्षा सामग्री भी पुलिस सुरक्षा के साथ कोषागार में रखवा दी गई है। बता दें कि गंगानगर जिला मुख्यालय पर 7 पारियों में कुल 36857 अभ्यर्थी 28 से 31 दिसंबर तक सुबह व शाम दो पारियों में परीक्षा देंगे
कलक्ट्रेट में स्थापित किया एग्जाम कंट्रोल रूम
परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष कलक्ट्रेट कार्यालय के कमरा नं. 17 में स्थापित किया गया है। परीक्षार्थी परीक्षा के संबंध में किसी भी मार्गदर्शन तथा दिशानिर्देश के लिए कन्ट्रोल रूम के दूरभाष 0154-2445067 या परीक्षा सहसमन्वयक के मोबाइल 8387827160 पर संपर्क कर सकतें हैं। 26 दिसम्बर से स्थापित यह नियंत्रण कक्ष 31 दिसम्बर को परीक्षा सामग्री आयोग कार्यालय भिजवाने तक कार्य करेगा।
एग्जाम एक्सपर्ट
“आरपीएससी द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा की प्रवेश पत्र आरपीएससी वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं। सर्दी के मौसम को देखते हुए परीक्षार्थियों को साधारण गर्म कपड़े तथा जूते पहन कर पेपर देने की अनुमति दी गई है।इस पेपर में परीक्षार्थियों को पहली पारी में सुबह 8:30 बजे तथा दूसरी पारी में 1.30 बजे के बाद केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।। सभी विषयों में 5 वें गोले हेतु 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी देय होगा। ” RPSC Senior Teacher Recruitment
भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी सेवा केंद्र, श्रीगंगानगर
Rajasthan Rains: रात भर चला बारिश का दौर, सर्वाधिक 28 एमएम बारिश रिकॉर्ड