खराब भोजन परोसने वाले 17 वेंडरो को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

RPF

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)की टीम ने चलाया अभियान | RPF

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)(RPF) की टीम ने अभियान चलाकर रेलों में खराब भोजन सप्लाई करने वाले 17 वेंडरों को गिरफ्तर किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा ने बताया कि आरपीएफ ने वेंडरों को गिरफ्तार कर सामग्री जब्त की है तथा इसके बारे में उच्च आलाधिकारियों को जानकारी दी है।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन में यात्रियों को भोजन मुहैया कराने वाली आईआरसीटीसी कंपनी ने कुछ ऐसे वेंडरों को ठेका दे दिया जो ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में यात्रियों को खराब भोजन परोस रहे थे। जिसकी शिकायत लगातार यात्री कर रहे थे।

शिकायत पर आरपीएफ टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई की गयी। टीम ने खाना सप्लाई करने वाले कंपनी की बेस किचन के अलावा ट्रेनों में छापा मारा और सड़े टमाटर और खराब प्याज बरामद की है। जिनसे शताब्दी के यात्रियों के लिए सूप तैयार किया जा रहा था। इसके साथ ही टीम को वेंडर के हाथों में समोसे, खीरा, ककड़ी, पूड़ी सब्जी सहित कई प्रकार के गुणवत्ता विहीन सामग्री पायी गयी।

उन्होंने बताया आईआरसीटीसी कंपनी द्वारा दिये गए ठेके सोपान गोयल एंड गोयल और कमसम कंपनी ट्रेन एवं रेलवे स्टेशन पर वेंडरों के जरिए मुसाफिरों को खराब भोजन परोसने का काम कर रही है। चेकिंग के दौरान कई जगहों से सैंपल लिये गये हैं तथा खराब भोजन बेचने वाले 17 वेंडरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गयी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।