173रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी शुरुआत का प्रयास किया। इसी दौरान छठें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन ने टॉम कोहलर कैडमोर (20) रन पर बोल्ड कर बेंगलुरु को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद यशस्वी जयसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 10वें ओवर में यशस्वी भी 30 गेंदों में 45 रन पर बनाकर पवेलियन लौट गये। तीसरे विकेट के रूप में कर्ण शर्मा ने संजू को (17) रन पर स्टंप आउट करवाया। ध्रुव जुरेल (8) पर रनआउट हुये। रियान पराग 26 गेंदों में (36) और शिमरॉन हेटमायर 14 गेंदों में (26) रन बनाकर आउट हुये। रोवमन पॉवेल आठ गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में छह विकेट पर 174 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। बेंगलुरु की ओर से मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिये। लॉकी फर्ग्युसन, कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट लिया।
आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करनी उतरी बेंगलुरु की अच्छी नहीं रही और उसने पांचवें ओवर में कप्तान फाफ डुप्लेसी (17) का विकेट गंवा दिया। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पॉवेल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद आठवें ओवर में विराट कोहली को युजवेंद्र चहल ने डी फरेरा के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने 24 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (33) रनों की पारी खेली। कैमरून ग्रीन 21 गेंदों में (27), ग्लेन मैक्सवेल (शून्य) पर आउट हुये। दोनों ही बल्लेबाजों को आर अश्विन ने आउट किया। रजत पाटीदार ने 22 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुये (34) रन बनाये। उन्हें आवेश खान ने आउट किया। दिनेश कार्तिक (11) को आवेश खान ने आउट किया। महिपाल लोमरोर ने 17 गेंदों में (32) रन बनाये। आठवें विकेट के रूप में आखिर गेंद पर कर्ण शर्मा (5) रन बनाकर आउट हुये। स्वप्निल सिंह(9) रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल्स चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से आवेश खान ने तीन विकेट लिये। रवि अश्विन को दो विकेट मिले। ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैंलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड
अहमदाबाद 22 मई (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बुधवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
बल्लेबाज……………………………………………………….रन
विराट कोहली कैच सब. (डी फरेरा) बोल्ड चहल…………33
फाफ डुप्लेसी कैच पॉवेल बोल्ड बोल्ट……………………….17
कैमरून ग्रीन कैच पॉवेल बोल्ड अश्विन……………………..27
रजत पाटीदार कैच रियान बोल्ड आवेश……………………..34
ग्लेन मैक्सवेल कैच जुरेल बोल्ड अश्विन……………………00
महिपाल लोमरोर कैच पॉवेल बोल्ड आवेश………………….32
दिनेश कार्तिक कैच जायसवाल बोल्ड आवेश……………….11
स्वप्निल सिंह नाबाद…………………………………………..09
कर्ण शर्मा कैच पॉवेल बोल्ड संदीप…………………………..05
अतिरिक्त …………………………………………..4 रन
कुल 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन
विकेट पतन: 1-37, 2-56, 3-97, 4-97, 5-122, 6-154, 7-159, 8-172
राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजी
गेंदबाज……………………….ओवर…मेडन…रन…विकेट
ट्रेंट बोल्ट………………………..4…….0…..16…..1
संदीप शर्मा……………………..4……..0…..48….1
आवेश खान…………………….4…….0…..44….3
रवि अश्विन…………………….4……..0…..19….2
युजवेंद्र चहल…………………..4……..0……43….1