कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बुधवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल एवं मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे वीवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया गया। रोवर्स प्रभारी डॉ. मुकेश एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ. नीतू त्यागी के नेतृत्व में आरम्भ हुए इस शिविर में प्रशिक्षण जिला संगठन आयुक्त गाइड गीता रानी द्वारा किया गया। Kairana News
शिविर के प्रथम दिवस की शुरुआत प्रार्थना एवं झंडा गीत गायन के साथ हुई। प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल ने शिविर के लिए शुभकामना संदेश देते हुए रोवर्स एवं रेंजर्स को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर सुधीर कुमार ने अपने सारगर्भित व्याख्यान में मोबाइल पर कम समय व्यतीत करने एवं अध्ययन को अधिक समय देने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, डॉ. आँचल यादव ने छात्र-छात्राओं को नए कौशल सीखने पर जोर दिया। बौद्धिक सत्र में प्रशिक्षक गीता रानी ने स्काउट गाइड के इतिहास के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने स्वागत ताली, धन्यवाद ताली सिखाकर छात्र-छात्राओं में जोश भर दिया। इस दौरान डॉ. लतिका यादव, डॉ. रामकुमार आदि उपस्थित रहे। शिविर में कॉलेज स्टाफ के मसीचरण व पप्पन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– भगवान महावीर जैन के बताए मार्ग को अनुसरण करने का आह्वान