Indian Railways: अहमदाबाद-जम्मूतवी-अहमदाबाद ट्रैन का रुट बदला

Indian Railways
Indian Railways: इस रूट की ये रेल सेवाएं रहेंगी रद्द

Indian Railways: ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित

अहमदाबाद। उत्तर रेलवे द्वारा फिरोजपुर मण्डल के खोजेवाला-कपूंरथला रेलखण्ड के मध्य अनुरक्षण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित प्रभावित रहेगी:- Indian Railways

1. गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 14.10.23 से 25.10.23 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर कैंट-पठानकोट होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 15.10.23 से 26.10.23 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट-जालन्धर सिटी-लुधियाना- फिरोजपुर कैंट होकर संचालित होगी। Indian Railway News

यह भी पढ़ें:–  Grahan 2023: लगने जा रहा है साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण! इस दिन, इस समय!