रोटारैक्ट क्लब ऑफ रेजिलिएंस की यह पहल वंचित बच्चों के चेहरों पर लाई मुस्कान

RAC Resilience
RAC Resilience :

दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। RAC Resilience: रोटारैक्ट क्लब ऑफ रेजिलिएंस, की दिल्ली ईकाई की तरफ से जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए इस जुलाई माह में एक उल्लेखनीय पहल की गई। इस पहल के तहत क्लब के सदस्यों ने जनकपुरी स्थित एसके चिल्ड्रन फाउंडेशन में जरूरतमंद बच्चों के बीच स्टेशनरी वितरण अभियान का आयोजन किया।

बता दें कि रोटारैक्ट क्लब ऑफ रेजिलिएंस एक छात्र संचालित संगठन है जो सकारत्मक सामाजिक परिवर्तन के लिए समान विचारधारा वाले व्यक्तियों को एक साथ लाता है तथा विभिन्न समाजिक कार्यों के माध्यम से उनमें नेतृत्व और पेशेवर कौशल को विकसित करता है।

क्लब सेक्रेटरी दक्ष नें सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इस अभियान का आयोजन अध्यक्ष यश के नेतृत्व में किया गया, जिसके तहत फाउंडेशन के बच्चों को आवश्यक शैक्षिक सामग्री प्रदान की गयी। साथ ही बता दें इस सामाजिक पहल को रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली मिडवेस्ट के न्यू जनरेशन के निदेशक प्रतीक जैन का भी सहयोग मिला जिससे इस पहल को मजबूती मिली।

क्लब सेक्रेटरी नें आगे बताया कि इस पहल में प्रतीक जैन व अन्य टीम सदस्यों के सहयोग ने न केवल अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि साथ ही चिल्ड्रन फाउंडेशन के छात्रों के लिए एक सराहनीय प्रेरक कार्यक्रम भी आयोजन किया।

इसी के साथ ही एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने छात्रों को इन उपहार और अतिरिक्त शैक्षणिक सहायता के साथ अलावा अपनी परीक्षाओं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत करने का भी संकल्प लिया।

प्रतीक का यह समर्थन और मार्गदर्शन सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन को आगे बढ़ाने में सामुदायिक जुड़ाव की शक्ति का उदाहरण है। रोटारैक्ट क्लब ऑफ रेजिलियंस की सेवा के प्रति समर्पण भावना, श्री प्रतीक जैन के बहुमूल्य योगदान और रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली मिडवेस्ट के सहयोग से एसके चिल्ड्रन फाउंडेशन के वंचित बच्चों को स्पष्ट रूप से लाभ पहुंचा है।

क्लब सेक्रेटरी नें आगे रोटारैक्ट क्लब ऑफ रेजिलियंस भविष्य में समाज परिवतर्न के सकारात्मक प्रयासों को जारी रखने के लिए तत्पर है, ताकि समाज तरक्की की मार्ग पर अग्रसर हो सके। RAC Resilience

यह भी पढ़ें:– रूसी वैज्ञानिकों की नई खोज: शुष्क जलवायु में हवा से पानी निकालने वाला स्वचालित उपकरण