नर्सरी की खेती से गांव को अनेकों राज्यों तक हासिल हुई प्रसिद्धि | Rose Crop
अबोहर (सचकहूँ/सुधीर अरोड़ा)। नीम्बू प्रजाति व गुलाब की नर्सरी (Rose Crop) से अपनी गुणवत्ता के लिए मशहूर गांव सप्पांवाली से कीनू, नीम्बू इत्यादि प्रजाति व गुलाब की दर्जनों वैरायटी देश के कई राज्यों में पहुंच रहा है। यहां की नर्सरियों में तैयार गुलाब के पौधे से लेकर कोलकाता, चंडीगढ़, कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान विभिन्न राज्यों के बड़े-बड़े शहरों तक धूम मचा रही हैं।
- यहां की नर्सरियों से गाड़ियां, ट्रक-कैंटर लोड होकर सप्लाई हो रहे हैं।
- किसानों के लिए ये नर्सरियां काफी लाभप्रद साबित हो रही हैं।
- किसानों ने बताया कि यहां 150 से 200 तक के परिवार नर्सरी लगाने का कारोबार कर रहे है।
- उनके बताए अनुसार यह भी की गांव को गुलाब की खेती का कश्मीर भी कहा जाता है।
- वहीं जिला फाजिल्का में बागों वाले गांव से भी यह खासा प्रसिद्ध है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।