रोनाल्डो के डबल से मैड्रिड बना चैम्पियंस लीग का ‘चैम्पियन’

Cristiano Ronaldo, Champions, Madrid, Champions League, Football

लगातार दूसरी बार खिताब जीतने वाली पहली टीम

कार्डिफ (एजेंसी)।पुर्तगाल के स्टार फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार दो गोलों की मदद से गत चैंपियन रियाल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग के फाइनल मुकाबले में इटली की जेवेंट््स टीम को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। चैंपियंस लीग में अपना 140वां मैच खेल रहे रोनाल्डो ने 20वें और 64वें मिनट में टीम के लिए दो उपयोगी गोल किए। रोनाल्डो का लीग के 140 मैचों में यह 105वां गोल था। इसके अलावा इस सत्र में वह 13 मैचों में 12 गोल कर चुके हैं। रोनाल्डो के अलावा सेसीमिरो ने 61वें और एसेंसियो ने 90वें मिनट में रियाल के लिए गोल दागे। इटली की जेवेंटस की तरफ क्रोएशिया के फारवर्ड मारियो मैंडज्किच ने 27वें मिनट में ओवरहेड किक लगाकर टीम के एकमात्र गोल किया।

खिताबी मुकाबले में और कोई गोल नहीं हो सका और रियाल मैड्रिड ने 4-1 से मुकाबला जीतकर खिताब अपने पास बरकरार रखा। लीग में मैड्रिड की यह लगातार 12वीं जीत थी और इसके साथ ही वह लगातार दूसरी बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं स्टार फारवर्ड रोनाल्डो अब तक चार चैंपियंस लीग फाइनल जीत चुके है। उन्होंने तीन फाइनल रियाल मैड्रिड के साथ और एक मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जीते हैं। रोनाल्डो पिछले 12 महीने में दो चैंपियंस लीग खिताब, पुर्तगाल के साथ एक यूरोपियन चैंपियनशिप और एक स्पेनिश लीग खिताब, विश्वकप और फीफा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीत चुके हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।