कोरोना से जीतकर अमेरिका में दूसरों की जान बचा रही रोहतक की बेटी

Rohtak Daughter

कोरोना से हो गई थी संक्रमित (Rohtak Daughter)

  • 14 दिन तक खुद का किया ईलाज

  • ठीक होने पर एंटी बॉडी प्लाजमा किया डोनेट

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना पर जीत पाकर अब अमेरिका में दूसरों की जान बचाने में रोहतक की बेटी जुटी है। सेक्टर एक निवासी एडवोकेट अमर नाथ भाटिया की बेटी डॉ. पूजा भाटिया पिछले 17 सालो से अमेरिका के न्यूजर्सी में अपने परिवार के साथ रह रही है। (Rohtak Daughter) वे वहां पर सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। जब अमेरिका में कोरोना बढ़ा तो डॉ. पूजा भाटिया भी कोरोना संक्रमित हो गई। इसके बाद डॉ. पूजा ने अपने आप को घर में 14 दिन तक आइसोलेट कर खुद का ईलाज किया और उसके बाद ठीक हो गई।

इसके बाद दोबारा से डॉ. पूजा ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना के मरीजों के ईलाज में जुट गई और अपनी बॉडी में पैदा हुए एंटी बार्डर से अपने प्लाज्मा को डोनेट कर भारत का नाम अमेरिका में रोशन कर रही है। महिला डाक्टर के भाई विशाल एडवोकेट ने बताया कि डॉ. पूजा ने इंटरनशीप पीजीआईएमएस से की है और एमबीबीएस महाराष्टÑ से की है। उन्होंने बताया कि आज जब पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में स्वयं पीड़ित होकर ठीक होने के बाद दोबारा से दूसरों का ईलाज करना एक बहुत बड़ी सेवा का काम है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।