सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा कि पदयात्रा का दिया न्योता

Kharkhoda News
Kharkhoda News: सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा कि पदयात्रा का दिया न्योता

खरखौदा (सच कहूं हेमंत कुमार)। Deepender Singh Hooda: आगामी 11 अगस्त को हरियाणा हिसाब मांगे खरखौदा में रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पदयात्रा की जाएगी। जिसको सफल बनाने के लिए स्थानीय विधायक जयवीर वाल्मीकि ने नकलोई, खेड़ी दहिया, भदाना और ककरोई, सिसाना, गढ़ी, सिलाना, गोरड, मौजमनगर, फरमाना और गांव रिढ़ऊ का दौरा किया कर ग्रामीणों को पदयात्रा में पहुँचने का न्योता दिया। विधायक जयवीर ने कहा कि पदयात्रा कि शुरुआत पूर्व वाटिका (सांपला रोड) पर सभा के कार्यक्रम के साथ शुरू होगी। Kharkhoda News

जहां सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जनसभा को संबोधित करेंगें। इसके बाद दिल्ली चौक से थाना चौक और ब्राह्मण चौक से गुजरकर अम्बेडकर चौक पर पदयात्रा खत्म होगी। विधायक जयवीर ने कहा कि यात्रा के दौरान हमे अनुशासन बनाए रखना है और पूर्व वाटिका में पहुँचने के लिए शहर से गुजरने की बजाय बाईपास का प्रयोग करना है ताकि शहर मे अनावश्यक भीड़ ना बने। इसके साथ ही विधायक जयवीर ने कार्यकर्ताओं से अपील कि पदयात्रा के दौरान नए लोगों को सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मिलने का मौका दे। Kharkhoda News

हमारी यह प्राथमिकता होनी चाहिए कि पदयात्रा के दौरान नए लोग सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से जुड़ सकें! इस दौरान पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, पीसीसी डेलिगेट सुरेंद्र दहिया पीसीसी डेलिगेट जोगिंदर दहिया, अंकित दहिया, प्रधान युवा कांग्रेस खरखौदा, स्वतंत्रता सेनानी सवर्गीय हरि सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिसाना, भोला पहलवान, कुलदीप दहिया, पूर्व सरपंच सिसाना, साहिल खरखौदा, अंजू बाला खटक और शशिकांत गहलावत आदि व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– मंत्री ने यूनियनों को मांगें मानने का दिया आश्वासन