नई दिल्ली। Rohit Sharma Replaces Chris Gayle: रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनकर उभरे हैं और उन्होंने यह एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित ने आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय पारी को तेज शुरूआत देते हुए कैरेबियाई सुपरस्टार क्रिस गेल के 49 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
रोहित ने पहले पांच ओवरों में ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी जैसे गेंदबाजों से आसानी से आउट होने की लंबे समय से चली आ रही परेशानी पर काबू पा लिया। उन्होंने बोल्ट को कवर के ऊपर से मारने के लिए ट्रैक से नीचे कदम रखा और फिर उनकी एक छोटी गेंद को फाइन लेग के ऊपर से अधिकतम सीमा तक पहुंचाया। वहीं साउथी के खिलाफ, उन्होंने लेग-साइड सीमा पर एक फ्लिक किया और इस महत्वपूर्ण अंतिम-चार मैच में भारत को जबरदस्त शुरूआत दी। इस खेल में मेन इन ब्लू टीम अपरिवर्तित अंतिम एकादश के साथ उतरी है और रोहित ने कीवी टीम को इस समय की विश्व क्रिकेट की महत्वपूर्ण टीमों में से एक बताया। Rohit Sharma
रोहित ने टॉस के बाद रवि शास्त्री से कहा, ‘‘हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। अच्छी पिच लग रही है। धीमी पिच लग रही है। हम जो भी करें, अच्छा करें, हमें अच्छा करने की ही जरूरत है। मुझे लगता है कि 2019 के बाद अब हमने सेमीफाइनल खेला है। न्यूजीलैंड सबसे महत्वपूर्ण टीमों में से एक है। आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है।’’ Rohit Sharma
यह भी पढ़ें:– Mung Dal Ladoo Recipe: कभी खाएं हैं ऐसे लड्डू! खाओगे तो दीवाने हो जाओगे! जानें रेसिपी