Rohit Sharma Century: नई दिल्ली, (एजेंसी)। कहते हैं ‘‘देर आए दुरुस्त आए’’ काफी लंबे से समय से खराब फार्म से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंदर का क्रिकेटर कल रविवार को जाग गया और उन्होंने जबरदस्त तेज शतक ठोक डाला। रोहित का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। रोहित ने अपनी हिटमैन इमेज दोबारा दिखाई और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक ठोक दिया। रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 90 गेंदों में 119 रन बना डाले। Champions Trophy 2025
कप्तान रोहित शर्मा के इस आक्रामक अंदाज के लिए उन्हें प्लेयर आॅफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। भारत ने इंग्लैंड द्वारा पहले बल्लेबाज करने के दौरान बनाए गए 304 रनों के स्कोर के जवाब में 44.3 ओवर में ही 308 रन बनाकर मैच और सीरीज जीत ली है। हालांकि, तीन मैचों की सीरीज में एक और मुकाबला अभी बाकी है।
रोहित की आक्रामकता का अंदाज उनके 76 गेंदों में ठोके गए शतक से लगाया जा सकता था। रोहित ने रविवार को अपने वनडे करियर का दूसरी सबसे तेज शतक लगाया है। कप्तान के इस शतक ने हेड कोच गौतम गंभीर का वह बयान पूरी तरह चरितार्थ कर दिया कि रोहित और कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों में देश के लिए खेलने और रन बनाने की भूख अभी बहुत बाकी है। रोहित का इससे पहले सबसे तेज शतक 63 गेंदों पर दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ आया था। यदि रोहित की यह वापसी आगे भी बरकरार रहती है तो भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जैसे एक और बड़े आईसीसी टूनार्मेंट में खिताब जीतना कोई मुश्किल कार्य नहीं होगा। Champions Trophy 2025
Gold Price Today: सोने ने छुआ आसमान, इतना महंगा हो गया आज सोना!