भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ 203 रन से जीत दर्ज की (rohit sharma)
- टेस्ट में पहली बार ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा ने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था
खेल डेस्क भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पूर्व कोच राजकुमार शर्मा ने रोहित शर्मा (rohit sharma) को टीम इंडिया का नया वीरेंद्र सहवाग बताया। उन्होंने कहा कि रोहित के रूप में टीम को एक स्थायी ओपनर मिल गया। ये बात उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ 203 रन से मिली जीत के बाद कही। इस मैच के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए रोहित ने दोनों पारियों में शतक लगाकर कुल 303 रन (176 और 127) बनाए थे। ये बतौर ओपनर उनका पहला टेस्ट मैच था।
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए राजकुमार ने कहा, ‘‘रोहित एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं। उनके अंदर मौजूद प्रतिभा के बारे में हर कोई जानता है। अब तक वे वनडे फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी क्षमता के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब उन्होंने सबको बता दिया कि वे एक महान टेस्ट खिलाड़ी भी बन सकते हैं। जब कभी टीम को रोहित की जरूरत होगी, वे तेजी से रन बना सकते हैं। उन्होंने विश्व कप में पांच शतक लगाए और टेस्ट टीम में अपनी जगह खुद अर्जित की।’’
गेंदबाजों का प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा: राजकुमार
- राजकुमार ने आगे कहा, ‘‘ये एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन था।
- हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसे देखकर बेहद अच्छा लगा।
- गेंदबाजों ने पूरे वक्त अपनी पकड़ बनाए रखी।
- अश्विन ने पहली पारी में सात विकेट झटके और दूसरी इनिंग में जडेजा ने अपनी क्लास दिखाई।
- शमी भी जबरदस्त थे, उन्होंने बताया कि वे कितने उपयोगी हो सकते हैं।’’
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।