रोड़ी के डेरा सेवादारों ने जरूरतमंदों को भेंट किए गर्म कमड़े

Sirsa News

रोड़ी (सच कहूँ न्यूज)। बढ़ते सर्दी के सितम से असहाय और लाचार जरूरतमंदों को बचाने के लिए ब्लॉक रोड़ी के डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के सरसा आगमन और पावन एमएसजी भंडारे की खुशी में गर्म कंबल भेंट करके इंसानियत की मिसाल कायम की है। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार नित मानवता भलाई के कार्याें में लगे हुए हैं। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक रोड़ी के सेवादारों ने 25 जरूरतमंदपरिवारों को गर्म कंबल भेंट किए हैं। इस अवसर पर हिमांशु इन्सां, साहिल इन्सां, करतार, सर्वजीत नंबरदार, लक्ष्मण सिंह, लाभ सिंह, सोहन लाल, बहन सरस्वत्ती आदि उपस्थित रहे। Sirsa News

Jammu Kashmir Snowfall: चारों ओर बर्फ से ढका कश्मीर, थमा लोगों का जीवन!