”ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त किया जा सके”
Rodi declared drug free: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा तथा खेल गतिविधियों में आगे बढने के लिए प्रेरित करें तथा जिला पुलिस की और से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें व सामाजिक संस्थाए अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त किया जा सके। Sirsa News
उक्त विचार डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला पुलिस द्वारा नशा मुक्त घोषित किए गए रोड़ी थाना क्षेत्र के 4 गांवों के सरपंचों तथा सरपंच प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के उपरांत व्यक्त किए। डीएसपी ने नशा मुक्ति घोषित किए गए 4 गांवों देसू खर्द के सरपंच प्रतिनिध गुरमेल सिंह, लहंगेवाला के सरपंच मक्खन सिंह, गांव रंगा के सरपंच प्रतिनिधि कुलविंद्र सिंह व गांव पंजमाला के सरपंच प्रतिनिधि अंग्रेज सिंह को पुलिस विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
नशा मुक्त गांवों को अपना रोल मॉडल मानें
डीएसपी ने इस अवसर पर जिला की अन्य ग्राम पंचायतों से भी आह्वान करते हुए कहा कि वे भी नशा मुक्त गांवों को अपना रोल मॉडल मानकर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अहम भूमिका निभाकर अपने गांवों तथा आसपास के इलाकों को नशा मुक्त करने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।
डीएसपी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है तथा आमजन तथा युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। डीएसपी ने कहा कि सभी ग्राम पंचायते ग्रामीणों व युवाओं के सहयोग से अपने-अपने गांव खेल मैदान तैयार करवाकर बच्चों को खेल गतिविधियों में शामिल करें तथा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। Sirsa News
Haryana Assembly Election-2024: सरसा से इन 17 उम्मीदवारों ने जमा करवाएं नामांकन पत्र