ओढां (राजू)। ब्लॉक रोड़ी की साध-संगत ने 3787 पौधे रोपित किए। पौधारोपण उपरान्त गांव बप्पां के नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर पावन भंडारे की खुशी मनाई गई। ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने बताया कि साध-संगत ने इस अभियान में पूरी तन्मयता के साथ भाग लिया है।
जिसमें गांव नागोकी में 650 पौधे, रोड़ी में 550, बीरूवाला गुढ़ा में 480, बप्पां में 350, बडागुढ़ा मेंं 200, ढाबां में 200, अलीकां में 251, झोरड़रोही में 100, झीड़ी में 50, भंगू में 40, सुरतिया में 150, मत्तड़ में 120, रोहण में 150, छतरियां में 10, सहारनी में 10, खैरेकां में 20, अहमदपुर में 140, मीरपुर में 50, भादड़ा में 100, थिराज में 10, भीवां में 50, देसूखुर्द में 20 पौधे रोपित किए गए। ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने बताया कि ब्लॉक की साध-संगत ने ब्लॉक में कुल 3787 पौधे रोपित किए हैं। गौरतलब है कि पौधारोपण में रोड़ी ब्लॉक की साध-संगत को 3 ट्रॉफियां मिल चुकी है।
‘‘पर्यावरण सरंक्षण में डेरा सच्चा सौदा का बड़ा योगदान है। 15 अगस्त को क्षेत्र में साध-संगत ने बढ़-चढ़कर पौधारोपण किया। इस अभियान में सराहनीय योगदान निभाने पर सभी बधाई के पात्र हैं।
-गुरप्यार सिंह, वन दरोगा (बडागुढ़ा)
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।