चार सैनिक घायल | Rocket attack
बगदाद (एजेंसी)। इराक (Iraq) के सलाहुद्दीन प्रांत में सेना के बालद वायु सैनिक अड्डे को निशाना बनाकर रॉकेट दागे (Rocket attack) गए। इस हमले में चार वायु सैनिक घायल हो गए। इससे पहले अमेरिकी सेना द्वारा इस सैन्य अड्डे का उपयोग किया जाता था। हालांकि इस हमले में किसी भी अमेरिकी सैनिक के हताहत होने की सूचना नहीं है। बालद (balad) वायु सैनिक अड्डा राजधानी बगदाद से करीब 90 किलोमीटर दूर है। बालद इराक में सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है और यह अमेरिकी सेना में लॉजिस्टिक्स सपोर्ट एक्टिविटी एनाकोंडा के नाम से विख्यात है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है।
वहीं अमेरिकी (USA) विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने वायु सैनिक अड्डे पर रॉकेट हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘इराकी वायु सैनिक अड्डे पर एक और रॉकेट हमले की रिपोर्ट से बेहद गुस्सा हूँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। इराक सरकार से आह्वान करता हूँ कि वह इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।’
- बालद वायुसैनिक हवाई अड्डे को निशाना बनाकर दागे गए रॉकेट
- हमले से अमेरिकी सैनिकों को नहीं पहुंचा है कोई नुकसान
- किसी भी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
- अमेरिकी विदेश मंत्री बोले-हमले से मैं बेहद गुस्सा हूँ
- हमले के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करे इराक
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।