खड़गपुर (सच कहूँ न्यूज)। क्षितिज बनाम केटीजे, (KTJ 2023) आईआईटी खड़गपुर (Kshitij, IIT Kharagpur) की ओर से सलाना आयोजित किया जाने वाला तकनीकी-प्रबंधन उत्सव है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वर्ष 2004 से आयोजित किया जा रहा यह उत्सव अपनी प्रबंधकीय तथा वैज्ञानिक निपुणता के कारण पूरे भारत के छात्रों को आकर्षित करता है।
क्षितिज उत्सव के प्रतिनिधि ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि उत्सव की शुरूआत क्षेत्रीय कार्यक्रमों से करते हुए कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, जिनमें- टेक-शिखर प्रोग्राम, कास्केड, प्रसिद्ध शख्सियतों द्वारा लेक्चर, कार्यशालाएं, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, बिज़नेस टूर, मेगा शो इवेंट आदि शामिल होते हैं। यह विभिन्न कार्यक्रम प्रोफेशनल शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।
क्षितिज उत्सव के प्रतिनिधि ने आगे बताया कि उत्सव के ही हिस्से के रूप में क्षितिज, आईआईटी खड़गपुर, टेक्नोलॉजी रोबोटिक्स सोसाइटी, आईआईटी खड़गपुर (@robotix_iitkgp) के सहयोग से, कोलकाता रोबोटिक्स कार्यशाला का एक और संस्करण प्रस्तुत किया जा रहा है। जो आपको ले जायेगा प्रौद्योगिकी की रोमांचकारी दुनिया में, जहाँ टेक्नोलॉजी रोबोटिक्स सोसाइटी के सदस्यों के पास विविध और नवोन्वेषी बॉट्स की एक शानदार लाइनअप अपने वाले प्रतिभागियों की उपस्थिति का इंतजार कर रही है!
पंजीकरण पूरी तरह से नि:शुल्क है। अब आप भी भारत के अग्रणी कॉलेज उत्सवों में से एक की कार्यशाला का हिस्सा बन सकते हैं।
हम कोलकाता के छात्रों को रोबोटिक्स से जुड़ी सभी चीजों का हिस्सा बनने के लिए हमारे साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं।
दिनांक: 4 नवंबर 2023
स्थान: ज्ञान मंच सभागार
11, प्रिटोरिया सेंट, एल्गिन
कोलकाता, पश्चिम बंगाल-700071
समय: प्रातः 10 बजे से
यहां पंजीकरण करें: https://forms.gle/71ZMji8eEjTPgy9TA