अब देश के परमाणु संयंत्र साफ करेंगे रोबोट

Country's Nuclear Plant

सफाई के लिए नई पीढ़ी के रोबोट तैनात | Country’s Nuclear Plant

लखनऊ(एजेंसी)। आने वाले समय में देश के परमाणु संयंत्रों (Country’s Nuclear Plant) में इंसान नहीं रोबोट सफाई का जिम्मा संभालेंगे। सफाई के लिए नई पीढ़ी के रोबोट तैनात किए जाएंगे। आटीर्फीशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर आधारित रोबोट्स खुद समझ कर एक्शन लेने में समक्ष होंगे। लिहाजा, काम के लिए इन्हें बार-बार कमांड देने की आवश्यकता नही होगी। यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में आटीर्फीशियल इंटेलीजेंस पर काम कर रहे वैज्ञानिकों ने दीं।

आइआइटी खडगपुर के प्रो.पीके विश्वास व आइएसआइ कोलकता के प्रो.आशीष घोष के मुताबिक देश में नई पीढ़ी का रोबोट विकसित करने पर काम चल रहा है। ये रोबोट सामान्य से हटकर होंगे। मसलन, हार्डवेयर के बजाए इनमें सॉफ्टवेयर बेस पर काम अधिक होगा। वहीं रोबोट का संचालन रिमोट कंट्रोल, ह्यूमेन बेस्ड प्रोसेसिंग के बजाए आटीर्फीशियल इंटेलीजेंस के आधार पर होगा। इसके लिए ब्रेन पावर की कॉपी पर सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है। इस सॉफ्टवेयर की विभिन्न एप्लीकेशन में रोबोट द्वारा इंफॉर्मेशन कलेक्ट करना, उसे एनालाइज करना और फिर स्वत: एक्शन के लिए प्रेरित करना होगा। यानी कि रोबोट खुद सोच-समझकर कार्य करेगा।

टै्रफिक भी संभाल सकेगा नया रोबोट

प्रो.पीके विश्वास ने बताया कि खडगपुर आइआइटी में इसके लिए सेंटर फॉर आटीर्फीशियल इंटेलीजेंस रिसर्च का गठन किया गया है। इसमें नई पीढ़ी के रोबोट पर 40 फीसद काम हो चुका है। यह रोबोट सबसे पहले परमाणु संयंत्रों की सफाई में तैनात किए जाएंगे। कारण, इससे कर्मचारियों को रेडिएशन (विकिरण) के खतरे से बचाया जा सकेगा। वहीं संयंत्रों के चप्पे-चप्पे पर सफाई भी संभव हो सकेगी। इंटेलीजेंस रोबोट ट्रैफिक संचालन का भी काम कर सकेंगे। यह ट्रैफिक का आॅटोमैटिक नहीं बल्कि मौजूदा स्थिति के अनुसार संचालन कर सकते हैं। यानी कि वाहनों की भीड़ के हिसाब से रूट को ओपन व क्लोज करने का निर्णय ले सकेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो