हनुमानगढ़ जिले में मेगा हाईवे पर लूट

Robbery
हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ के टाउन थाना क्षेत्र में आज मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश तीन व्यक्तियों से नगदी और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विरोध करने पर बदमाशों ने देसी कट्टे से फायर भी किया। घटना की सूचना मिलते ही हनुमानगढ़ के पुलिस उप अधीक्षक अतरसिंह श्योराण, हनुमानगढ़ टाउन थाना प्रभारी रमेश माचरा और सहायक उप निरीक्षक प्रकाश दलबल सहित मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने बताया कि चूरु जिले में राजलदेसर निवासी कपिलदेव सोनी, ओमप्रकाश पारीक और सुरेंद्र स्वामी किसी पुराने पिकअप का सौदा करने श्रीगंगानगर आ रहे थे। रात करीब ढाई बजे नींद आने पर संगरिया-किशनगढ़ (अजमेर) मेगा हाईवे पर उन्होंने मंदिर के पास गाड़ी खड़ी कर दी तीनों गाड़ी में ही सो गए। तड़के करीब चार बजे तीन हथियारबंद युवकों ने उन्हें उठाया और पिस्तौल दिखाकर उनसे नगदी, मोबाइल फोन पर्स लूट लिये। प्रतिरोध करने पर एक बदमाश ने गोली चला दी। टाउन पुलिस के अनुसार बदमाशों के नजदीकी गांव के ही होने की संभावना है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।