ओबीसी बैंक के एटीएम से लाखों की लूट

Robbery Of Millions Of OBC Bank ATM

पहले एटीएम को बुरी तरह तोड़ा, फिर लगाई आग Robbery Of Millions Of OBC Bank ATM
वारदात से महज 500 मीटर दूरी पर है पुलिस थाना Robbery Of Millions Of OBC Bank ATM

नूंह(सच कहूँ न्यूज)।

जिला के नगीना के बडकली चौक पर लगे हुए एकमात्र ओरियन्टल बैंक आॅफकामर्स बैंक के एटीएम में Robbery Of Millions Of OBC Bank ATM रात के समय में अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी और उसमें लाखों की नकदी को लूटकर फरार हो गए। बडकली चौक मेवात का सबसे व्यस्त चौक है लेकिन फिर भी एटीएम लूट होने की घटना ने सबको को झकझोर कर रख दिया है आज तक इस चौक पर ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है। Robbery Of Millions Of OBC Bank ATM रात के समय में अज्ञात चोरों ने एटीएम को इतनी बूरी तरह से तोड़ा कि मशीन में आग लगने के संकेत तक दिखाई दिए। मौके पर नोट जलने के निशान भी मिले हंै। इस पूरे प्रकरण में कई लोगों के शामिल होने का शक जताया जा रहा है।

सुबह जैसे ही घटना का पता चला तो सबसे पहले नगीना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और वारदात स्थल को कब्जे में लिया और एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगा दी गई। इस एटीएम बूथ पर आज तक कोई गार्ड तैनात नही है  Robbery Of Millions Of OBC Bank ATM और रामभरोसे ही लोगो को सुविधा दे रहा है। सबसे बड़ी बात ये रही कि पुलिस थाना नगीना की दूरी मात्र 500 मीटर दूरी है लेकिन अज्ञात बदमाशों को कानून का कतई भी खोफ नहीं है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।