जीजा साला ही निकले मुख्य आरोपी, शिकायतकर्ता निकला ड्रामेबाज
पानीपत(सन्नी कथूरिया)। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन (आईपीएस) नेताओं लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित अपने कार्यालय में वीरवार 29 सितम्बर को प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि जीटी रोड पर पुलिस लाइन के पास बुधवार की साय 17 लाख 39 हजार रूपए लूट की वारदात का सीआईए थ्री की टीम ने महज 20 घंटे के दौरान ही पर्दाफास करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरी राशि बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि शिकायतकर्ता सुखजीत ही वारदात का मास्टर माइंड निकला है।
आरोपी ने एक ही बार में अमीर बनने के लिए अपने जीजा सुखबीर निवासी बबैन कुरूक्षेत्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इसके साथ ही आरोपी सुखजीत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कंपनी मालिक काफी समय से उसकी तनख्वाह भी नही बढ़ा रहा था इस वजह से भी उसने कंपनी के कलेक्शन के पैसे हड़पने के लिए वारदात को अंजाम दिया।
मामले का विवरण
आरोपी सुखजीत निवासी अर्जुन नगर पानीपत असंध रोड पर स्थित वर्धमान टेक्सटाइल में फिल्ड सुपरवाइजर के रूप में नोकरी करता है। सुखजीत का काम विभिन्न कंपनियों से पैसे इक्कठे करके लाना था। सुखजीत ने कंपनी के पैसे हड़पने के लिए कुछ दिन पहले अपने जीजा सुखबीर के साथ मिलकर योजना बनाई। 28 सितम्बर को मच्छरौली के पास स्थित कपूर इंडस्ट्रीज से अपनी कंपनी के 17 लाख 39 हजार रूपये कलेक्श कर ला रहा था। आरोपी सुखजीत ने योजना अनुसार अपने जीजा सुखबीर को वहा पर बुलाया और पैसो से भरा बैग उसको देकर अपने साथ लूट की वारदात की झूठी कहानी गढ़कर थाना औद्योगिक सैक्टर 29 में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था।
शिकायत में यह बताया था
आरोपी सुखजीत ने थाना पुराना औद्योगिक पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह कंपनी के मालिक के कहे अनुसार बुधवार साय करीब 7 बजे समालखा के नजदीक कपूर इंडस्ट्रीज से कंपनी के 17 लाख 39 हजार रूपए लेकर बाइक से कंपनी में लोट रहा था। रास्ते में जीटी रोड पर करहंस के पास पीछे से दो अज्ञात युवक एक बाइक पर सवार होकर आए और पिस्तौल के बल पर मारपीट कर उससे पैसो से भरा बैग छीनकर ले गए।
आरोपी को लगता था कैश में ज्यादा पैसा होने की वजह से मालिक मुकदमा दर्ज नही करवाएगा
आरोपी सुखजीत मार्केट से लाखो रूपए में पेमेंट इक्कठी करके लाता था। उसको लगता था मालिक कानूनी कार्रवाही से डरेते हुए लूट के इतनी बड़ी रकम के संबंध में शिकायत दर्ज नही करवाएगा। आरोपी सुखबीर निवासी बबैन कुरूक्षेत्र में दूध की डेयरी में केंटर पर ड्राइवर के रूप में नौकरी करता है।
जापानी पटरियों पर दौड़ रही हैं हिन्दुस्तानी मालगाड़ियां
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।