घर में घुसकर पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े की थी लूट की वारदात
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भादरा थाना पुलिस ने कस्बे के वार्ड 34 में दिनदहाड़े घर में घुसकर पिस्तौल की नोक पर की गई लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार को दो आरोपियों को धर दबोचा। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों को मुकदमा दर्ज होने के 48 घंटे में बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। Hanumangarh News
भादरा पुलिस थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया कि 23 जुलाई को सरोज पत्नी राधेश्याम मेघवाल निवासी वार्ड 34, भादरा ने मुकदमा दर्ज करवाया कि सुबह करीब 11.15 बजे घर पर वह व उसका ससुर थे। तभी उनके मकान के आगे एक बाइक रूकी। बाइक से उतरे दो अज्ञात युवक जबरन घर के अन्दर घुस गए और उसे पकडक़र चुनरी से बांध दिया। मुंह कपड़े से बंद कर दिया और मारपीट की। उसके वृद्ध ससुर छुड़ाने लगे तो उनके साथ भी मारपीट कर चोटें मारी। इसके बाद इन युवकों ने उसके गले व हाथ में पहने हुए आभूषण के अलावा अलमारी में रखे एक लाख रुपए निकाल लिए। एक ने पिस्तौल निकाला जिसकी एक गोली मकान में गिर गई। फिर दोनों अज्ञात लुटेरे वहां से बाइक ले कर भाग गए। Hanumangarh News
थाना प्रभारी बिश्नोई के अनुसार प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एसआई वीरचंद के सुपुर्द किया। जिला में बढ़ रही सम्पति सम्बन्धी वारदातों को ट्रेस आउट करने के क्रम में उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार लुटेरों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मानवीय आसूचना संकलन, तकनीकी विश्लेषण की सहायता से सफलता हासिल करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बजरंग (25) पुत्र विजय सिंह जाट निवासी गांधीबड़ी पीएस भिरानी व देवीलाल (28) पुत्र मोहर सिंह जाट निवासी साहुवाला पीएस भिरानी को शुक्रवार को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया।
दोनों लुटेरों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। अब दोनों लुटेरों की पीडि़तों से जेल में शिनाख्त परेड करवाई जाएगी। इसके बाद दोनों लुटेरों को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर पीसी रिमांड मंजूर करवा लूट के जेवरात-नकदी के अलावा वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल-बाइक आदि की बरामदगी की जाएगी। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई वीरचंद, कांस्टेबल राजवीर, सुभाष, मदन, राजेन्द्र, रजत, मोहनलाल, कुलदीप, सरोज व रणवीर शामिल रहे। इस कार्रवाई में एसआई वीरचंद, कांस्टेबल सुभाष व मदन की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News
Blind Murder : बेटे ने ही की थी रात को घर के आंगन में सो रहे बुजुर्ग की हत्या, गिरफ्तार