लुटेरों की रिट्ज गाड़ी का होंडा सिटी से हुआ एक्सीडेंट, फायर करते हुए फरार
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। हिसार में दिनदहाड़े तीन फिलिंग स्टेशन (Petrol Pump) पर लूटपाट की वारदात होने से पेट्रोल पंप संचालकों व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लूट की वारदात मंगलवार को दिनदहाड़े गांव तलवंडी रूक्का, धीरणवास व पाबड़ा गांव में हुई। तीनों पेट्रोल पंप पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले एक रिट्ज गाड़ी में सवार होकर आने वाले छह युवक थे। इन लुटेरों ने तीनों पेट्रोल पंप से 2 लाख 80 हजार रुपए की राशि लूटी। बरवाला के समीपवर्ती गांव पाबड़ा में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद भागते हुए लुटेरों की रिट्ज गाड़ी एक होंडा सिटी गाड़ी से टकरा गई। Hisar News
इस दौरान लुटेरों ने अपना बचाव करने के लिए होंडा सिटी चालक बैजलपुर निवासी कुलदीप पर दो फायर किए। परन्तु कुलदीप बाल-बाल बच गया। फायर करते हुए सभी युवक अपनी गाड़ी मौके पर छोड़ते हुए फरार हो गए। इससे पहले गाँव धीरणवास में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद डोभी गांव निवासी वतनदीप के घर भी फायरिंग की। गनीमत रही कि इस दौरान वतनदीप घर नहीं था और किसी प्रकार की बड़ी घटना होने से टल गई। तीनों पेट्रोल पंप संचालकों ने लूटपाट की वारदात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी लुटेरा पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका था। Hisar News
सबसे पहले धीरणवास पेट्रोल पंप पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। यहाँ शातिराना अंदाज में पहले दो युवकों ने टॉयलेट जाने के बहाने पंप की रेकी की। इसके बाद इशारा मिलते ही उनके दो अन्य साथी हाथ में पिस्तौल लेकर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान चारों युवकों ने केबिन में घुसकर 2 लाख रुपए छीने। बदमाश सेल्समेन का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं तलवंडी रूक्का में पेट्रोल पंप से लुटेरे 10 हजार व पाबड़ा के पंप से 17 हजार की लूटपाट कर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी तीनों पेट्रोल पंप पर मौजूद हैं। दूसरी तरफ नाकेबंदी कर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है। Hisar News
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री आवास योजना में घपला