बैंक में डकैती का प्रयास, एक गिरफ्तार, दूसरा हुआ फरार

Robbery

पकड़े गए नकाबपोश ने छुरा दिखाकर मांगी थी नकदी, कैशियर की सूझबूझ से हुई कोशिश नाकाम

  • बोला-बेटी के इलाज के लिए थी 3 लाख रुपयों की जरूरत

  • बैंक में डकैती की योजना बनाकर करवाना चाहता थ ईलाज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन की धानमंडी स्थित सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया शाखा में मंगलवार सुबह बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोशों ने डकैती का प्रयास किया। कैशियर की सूझबूझ से बैंक शाखा में लूट होने से बच गई। आसपास के लोगों ने बाइक पर भाग रहे एक नकाबपोश पर पत्थर बरसाकर उसे पकड़ लिया। पत्थर लगने से नकाबपोश चोटिल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। पकड़ा गया युवक सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव पक्कासारणा का रहने वाला है। पुलिस उसका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पकड़ा गया युवक बैंक शाखा में लूट करने के इरादे से घुसा था जबकि उसका दूसरा साथी बैंक शाखा भवन के पीछे खड़ी की गई बाइक पर बैठा रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।