Robbery : डबवाली में दिनदिहाड़े पिस्तौल दिखाकर बंधक बनाया, लाखों का कैश एवं लाखों का सोना लूटा

Robbery : 15 लाख की नकदी व 15 तोले सोने के गहने लेकर चार बदमाश फरार

डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। शहर के गोल बाजार पुलिस चौकी के पीछे स्थित जीडी जिंदल अस्पताल में बाइक सवार चार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर 15 लाख रुपए की नकदी व 15 तोले सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए। घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे की है। घटना के समय करीब एक घंटे तक आरोपी अंदर रहे, लेकिन किसी को कानों कान खबर नहीं हुई। Sirsa News

आरोपियों के जाने के बाद किसी तरह परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं व्यापारियों ने भी घटना के विरोध में शाम को मीटिंग बुलाई है। जानकारी अनुसार डॉ. जिम्मी जिंदल की पत्नी रेणु जिंदल ने बताया कि डबवाली में गोल बाजार पुलिस चौकी के पीछे उनका स्व. जीडी जिंदल अस्पताल के नाम से अस्पताल है और उसके ऊपर ही रिहायश बनी हुई है। बताया कि सुबह करीब 9 बजे वह घर में अकेली थी।

इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाश अचानक घर में पिस्तौल लेकर आ गए। बदमाशों ने गेट अंदर से बंद कर दिया ताकि बाहर से कोई अंदर न आए। उन्होंने पिस्तौल दिखाकर उसे कमरे में बैठा दिया। करीब एक घंटे तक आरोपी अस्पताल में रहे। चारों आरोपियों के पास पिस्तौल थी। आरोपी 15 लाख रुपए नकदी व 15 तोले सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। Sirsa News

सुबह 9 बजे दिया वारदात को अंजाम | Sirsa News

आरोपियों के जाने के बाद उसने किसी तरह परिजनों को घटना संबंधी जानकारी दी। इसके बाद परिवार के सदस्य व आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चैक की तो दो आरोपी कैमरे में नजर आ रहे हंै। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं डबवाली क्षेत्र में हुई इस वारदात को लेकर व्यापारियों ने शाम को मंथन के लिए मीटिंंग बुलाई है। मीटिंग में लगातार हो रही वारदातों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। Sirsa News

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में देखने वालों ने कहा – ऐसे भी मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा!