विरोध करने पर कबाड़ी को किया घायल, एक लुटेरा गिरफ्तार | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। शहर में लूटपाट और छीना झपटी की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। इसी के चलते बीती देर सांय अज्ञात लुटेरों ने पुरानी फाजिल्का रोड़ (Fazilka Road) पर एक कबाड़ की दुकान पर हमला बोल कर वहां से हजारों रुपए की लगदी लूट ली। इतना ही नहीं इसका विरोध करने पर लुटेरों ने कबाड़ बिक्रेता के सिर में चोट मार कर उसे घायल कर दिया। वहीं शोर सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने एक लुटेरे को काबू कर लिया जबकि अन्य मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। लोगों ने पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ में अन्य लुटेरों का पता लगाने व उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। Abohar News
इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार फाजिल्का रोड़ भारत गैस एजेंसी के नजदीक स्थित दुकान का संचालक कुकी अपनी कबाड़ की दुकान में बैठा था कि अचानक करीब आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरों ने उसकी दुकान पर हमला बोल दिया और गल्ले में रखी हजारों रुपए की नगदी लूट ली। दुकान संचालक कुकी द्वारा इसका विरोध करने पर उन्होंने उसके सिर में चोट मारते हुए उसे घायल कर दिया। घटना के वक्त मौजूद आसपास के लोगों ने हिम्मत दिखा कर एक हमलावर को काबू कर लिया। जो गांव बुर्जा का निवासी बताया गया। बाद में पकड़े गए लुटेरे को पुलिस के हवाले कर दिया गया जबकि घायल को उचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पता चला है कि पकड़े गए लुटेरे के परिजन भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने उसे मानसिक रूप से बीमार बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– आज अवकाश के दिन राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री हेतु खुलेंगे डाकघर