संयुक्त किसान मोर्चा का हड़ताल का समर्थन व प्रदर्शन
-
कहा :कोई भी चालक-परिचालक प्रशासन के दबाव में गाड़ी न चलाएं
झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। रविवार को हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य कार्यालय सचिव जयकुंवार दहिया, राज्य सचिव महिपाल, डिपो प्रधान विजय माजरा एवं झज्जर जिला सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के रामवीर ने रोडवेज बस स्टैंड कार्यालय कर्मशाला में भ्रमण करके कर्मचारियों को हड़ताल के लिए जागरूक किया। कर्मचारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि 100 प्रतिशत कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भागीदारी करेंगे।
कर्मचारी नेताओं ने जनता से अपील की कि 28 और 29 तारीख को अपना कोई भी बाहर जाने का योजना है तो निरस्त कर दें। जिससे परेशानी का सामना न उठाना पड़े। हड़ताल में होने वाली हर प्रकार की मानहानि की जिम्मेवार एवं हरियाणा सरकार होगी। कर्मचारियों की मांग मुद्दों के तौर पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना, रोडवेज विभाग में 14000 बसें नई शामिल करना, परिचालक एवं लिपिक वर्ग को 45300 वेतनमान देना, कर्मशाला कर्मचारियों को तकनीकी वेतनमान देना, 1992 से 2000 तक के लगे हुए चालकों को ज्वाइनिंग तिथि से पक्का करना, कर्मशाला का वॉशिंग अलाउंस जारी रखना, सभी वर्गों को वर्दी जूते समय पर देना, 5 साल का बकाया बोनस तुरंत प्रभाव से लागू करना आदि-आदि।
केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संघों के आह्वान पर 28-29 मार्च को हो रही राष्ट्रव्यापी हड़ताल का संयुक्त किसान मोर्चा ने पूर्ण समर्थन किया है। प्रदेश भर के किसान संगठनों द्वारा हड़ताल में भाग लेकर सभी शहरों व कस्बों की सड़कों पर हजारों की संख्या में प्रदर्शन करेंगे। हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। जो भी चालक-परिचालक किसानों की भीड़ में बस ले जाएगा। किसानों-मजदूरों के प्रदर्शन के कारण बस को या चालक-परिचालक को कोई दिक्कत होगी तो खुद जिम्मेदार होंगे। कर्मचारी नेताओं रोडवेज कर्मचारी सरकार का कोई भी दबाव सहन न करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।