Roadways Employees Strike: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की राज्य कार्यकारणी की मीटिंग रविवार को जींद डिपो स्थित यूनियन कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान जगदीप लाठर ने की व संचालन राज्य महासचिव चमनलाल स्वामी ने किया। जगदीप लाठर ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों को हर डिपो में कार्य करते हुए अनेक समस्याएं आ रही हैं जिसमें मुख्य रूप से किलोमीटर अधिक तय करना, समय पर रात्रि ठहराव न मिलना, एसीपी का लाभ समय पर न मिलना, न्यायालय के निर्देश के बाद भी निर्णय लागू न करना शामिल हैं। Haryana Roadways
कर्मचारी नेताओं ने मांग की कि सरकार प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसें ठेके पर चलाने के निर्णय को रद्द करने सहित सभी प्रकार की प्राइवेट बसों को बंद कर रोडवेज के बेड़े में 10000 सरकारी नई बसें शामिल करें जिससे 60 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और जनता को बेहतर परिवहन सेवा प्रदान होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार खुद इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करे और उन्हें रोडवेज के बेड़े में शामिल करे।
मानी हुई मांगों को भी लागू करने की मांग
साथ ही सरकार द्वारा मानी हुई मांगों को भी लागू करने की मांग की जिसमें हरियाणा सरकार स्वतंत्र आठवें वेतन आयोग का गठन करने, परिचालकों व लिपिक का वेतनमान अपग्रेड करके 35400 करने, चालक, मैकेनिक, स्टोरकीपर, कैशियर सहित सभी श्रेणियों की वेतन विसंगति दूर करने, हैवी चालक का वेतनमान 53000 करने, परिचालक से उपनिरीक्षक व निरीक्षक की पदोन्नति होने पर अन्य श्रेणियां की भांति वेतन वृद्धि दिए जाने, पुरानी पेंशन बहाल करने, पुरानी छुट्टी बहाल करते हुए हिदायतों के अनुसार देय अर्जित अवकाश सहित सभी लाभ देना शामिल है। उन्होंने चेताया कि यदि उपरोक्त बातों पर सरकार ध्यान नहीं देती है तो रोडवेज कर्मचारी 3 अप्रेल से भूख हड़ताल करेंगे।
फिर भी सरकार रोडवेज कर्मचारी की जायज मांगों को धरातल पर लागू नहीं करती तो आगामी 8 जून 2025 को परिवहन मंत्री के गृह क्षेत्र अंबाला में रोडवेज कर्मचारी न्याय मार्च निकालेंगे। आंदोलन से आम जनता को जो परेशानी, राजस्व की हानि होगी, उसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। मीटिंग में प्रहलाद सिंह, सज्जन सिंह कंडेला, अनिल, गौतम, जयवीर मलिक, सलीम, दर्शन जांगड़ा, अनिल कथूरा, मिंटू, आनंद जाटान, शिवकुमार शर्मा, देवेंद्र कूका, सतीश, नवीन, अजय दूहन, जितेंद्र गतौली आदि मौजूद रहे। Haryana Roadways
Hisar Fire: भीषण आग पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हुए हावी