रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार को दिया 31 मार्च तक का अल्टीमेटम

Roadways employees gave ultimatum till 31 March to the government

स्वीकृत मांगें पूरी नहीं तो होगा आरपार का संघर्ष

  • 1992 से 2002 के चालक परिचालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने की मांग

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सरकार को 31 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है। रोडवेज कर्मचारियों ने साफ कहा कि अगर सरकार ने इस समय अवधि में स्वीकृत समझौते के तहत मांगों को पूरा नहीं किया तो इस बार आरपार का संघर्ष किया जाएगा। साथ ही सरकार पर निजीकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए 1992 से 2002 के चालक परिचालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने की भी मांग की। मंगलवार को नए बस स्टैंड स्थित यूनियन मुख्यालय में रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा केन्द्रीय परिषद की हाई पावर कमेटी की बैठक प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह धनखड़ की अध्यक्षता में हुई।

सरकार पर निजीकरण को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

सर्वप्रथम पूर्व केन्द्रीय मंत्री आइडी स्वामी, पूर्व सांसद अश्वनी चोपडा, पूर्व मंत्री शमशेर सिंह सुरजेवाला, स्वतंत्रता सेनानी निहाल सिंह, तारा सिंह व शहीद सैनिकों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह धनखड़ ने कहा कि छह जनवरी को परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में रोडवेज तालमेल कमेटी की बैठक हुई ।

  • जिसमें कर्मशाला स्टाफ की छुट्टी बहाल करने।
  • कर्मशाला स्टाफ को तकनीकि वेतनमान देने।
  • बोनस का शीघ्र भुगतान करने।
  • परिचालक व स्टाफ सीट निर्धारित करने।
  • विभाग में खाली पड़े पदों को स्थानी भर्ती करने।
  • प्रत्येक वर्ष दो हजार गाडियों विभाग में शामिल करने की मांग की गई।

बेरोजगारी के साथ साथ रोडवेज कर्मशालाएं भी बंद हो जाएगी

   सरकार ने 31 मार्च तक मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिलाया है, अगर फिर भी सरकार ने अपना वायदा पूरा नहीं किया तो इस बार रोडवेज कर्मचारी आरपार की लड़ाई के लिए मन बना चुके है। वीरेन्द्र धनखड़ ने कहा कि सरकार को तुंरत किलोमीटर स्कीम को रद्द कर देना चाहिए, क्योकि इससे बेरोजगारी के साथ साथ रोडवेज कर्मशालाएं भी बंद हो जाएगी। इस अवसर पर पहल सिंह तंवर, सुरेन्द्र मलिक, ओमप्रकाश ग्रेवाल, महावीर सिंह, मंजीत पहल, मनोज कुण्डू, फुलकुमार कम्बोज, दीपक बल्हारा, उधम सिंह यादव, जयपाल चौहान, जोगेन्द्र बल्हारा, मनीष पोलंगी, प्रेम सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।