आवेदन के चार माह बाद भी प्रशिक्षण देने का शेड्यूल नहीं बना पाया रोडवेज विभाग
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कौशल योजना के तहत बस स्टैंड स्थित प्रशिक्षण स्कूल में चालक व परिचालकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वालों को चार माह बाद भी प्रशिक्षण नहीं मिला है। जिसको लेकर आवेदक इंतजार कर रहे हैं। सरसा स्थित प्रशिक्षण स्कूल में सरसा के साथ फतेहाबाद, हिसार, जींद व अन्य जिलों के 3300 युवाओं ने आवेदन किया था। प्रशिक्षण के बाद चालक व परिचालकों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। रोडवेज विभाग ने चालक-परिचालकों को प्रशिक्षण देने के लिए शेड्यूल बनाने का कार्य अभी तय नहीं हुआ है। जिसके तहत सफल आवेदकों को पांच दिन का प्रशिक्षण दिया जाना था। इसी के साथ रोडवेज विभाग चालक व परिचालकों का प्रशिक्षण लेने वालों का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है।
प्रशिक्षण के लिए 3300 ने किया आवेदन
बस स्टैंड स्थित प्रशिक्षण स्कूल में 3300 आवेदन प्रशिक्षण के अप्रैल माह में आवेदन किया था। जिनमें चालक पद के लिए 1600 व परिचालक पद के लिए 1700 युवाओं ने आवेदन किया है। रोडवेज विभाग के प्रशिक्षण स्कूल में सरसा के साथ फतेहाबाद, हिसार, जींद व अन्य जिलों से भी युवाओं ने आवेदन जमा करवाए हैं। इसी के साथ राजस्थान व पंजाब से भी कई युवकों ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन जमा करवाया है।
लड़कियों को भी मिलना है प्रशिक्षण
रोडवेज बसों में चालक व परिचालक के पद पर लड़कियां भी नौकरी करना चाहती है। जिसको लेकर लड़कियों ने भी आवेदन किया हुआ है। रोडवेज विभाग के प्रशिक्षण स्कूल में 14 लड़कियों ने परिचालक व 4 लड़कियों ने चालक पद के लिए आवेदन किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।