रोडवेज बसों में ई-टिकटिंग के लिए 1.36 करोड़ मंजूर

  • ई -टिकटिंग द्वारा डिजिटलाइजेशन को दिया जाएगा बढ़ावा

ChandiGarh, SachKahoon News:  नोटबंदी की जद्दो-जहद के बीच एक राहत भरी खबर है। अब आपको प्रदेश की रोडवेज़ बस में सफर करते समय कैश न होने के कारण असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश का परिवहन विभाग जल्द ही रोडवेज़ की बसों में ई-टिकटिंग प्रणाली लागू करने जा रहा है जिससे आपको अपने डैबिट, क्रैडिट कार्ड का उपयोग कर बसों में टिकट खरीद सकेंगे। इसके प्रणाली के लिए एक बड़ा सर्वर लगाया जा रहा है जिसके लिए सरकार ने बकायदा 1 करोड़ 35 लाख रुपए मंजूर कर दिए हैं। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि परिवहन विभाग में ई -टिकटिंग द्वारा डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे किराए का लेन-देन कैशलेस होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में एक करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से सर्वर की खरीद की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है और खरीद प्रक्रिया पूरी होने के बाद शीघ्र ही विभाग का सर्वर चालू हो जाएगा जिसके पश्चात सभी कार्य आॅनलाइन होने लगेंगे। उन्होंने बताया कि कैशलैश ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा शीघ्र ही ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू की जाएगी। शुरू में इसे हाइवे वाले रूटों पर लागू किया जाएगा। इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि परिचालकों को भी काफी सुविधा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here