शीशा तोड़कर बाहर निकले यात्री, पांच को आई मामूली चोटें
जीरकपुर (सच कहूँ न्यूज)। जीरकपुर-चंडीगढ़ बैरियर पर नए बने फ्लाइओवर के पास चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की एक बस पलट गई। एक्टिवा सवार को बचाने के चलते बस डिवाइडर से टकराकर सड़क के बीचों-बीच पलट गई। लोगों ने बताया कि एक्टिवा सवार रॉन्ग साइड से आ रहा था। बस में कुल 15 यात्री सवार थे, जिनमें से 4-5 को मामूली चोटें आईं। गनीमत यह रही कि किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बस पलटने के बाद पीछे का शीशा तोड़कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और कुछ अपने आप ही बाहर निकल आए। घटना के बाद चंडीगढ़ की तरफ लंबा जाम लग गया।
घटना की जानकारी मिलने पर जीरकपुर पुलिस (Zirakpur Police) ने स्थिति को नियंत्रित किया और फ्लाइओवर के नीचे से सर्विस रोड की ओर ट्रैफिक डायवर्ट कर क्रेन मंगवाकर बस को सीधा कराया। डिवाइडर से टकराने के चलते बस की स्पीड कम हो गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बता दें कि इन दिनों जीरकपुर में सिंघपुरा मोड़ पर फ्लाइओवर का काम किया जा रहा है। काम बहुत स्लो गति से हो रहा है। जिस कारण सड़कों की हालत खराब है। यहीं नहीं बारिश के दिनों में तो स्थिति और खराब हो जाती है। फ्लाइओवर का निर्माण तो हो रहा है, लेकिन अस्थाई तौर पर सड़कों को ट्रैफिक के अनुसार रिपेयर करके तैयार नहीं किया गया। जिससे आए दिन लोगों को आने जाने में परेशानी होती है।